नूंह: पंचायत चुनावी हिंसा मामले में नूंह जिले में कुल 60 मुकदमे दर्ज हुए हैं. अलग-अलग गांव में हुई इन घटनाओं में 2 लोगों की जान गई तो सैकड़ों लोग घायल हुए. लड़ाई-झगड़ों के अलावा इन मुकदमों में ईवीएम लूट (EVM robbery incident in Nuh) तथा फर्जी मतदान से जुड़े मुकदमे भी शामिल हैंं.
नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला (Nuh Police Superintendent Varun Singla) ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की पंचायत चुनाव के दौरान बिछोर, नगीना, पिनगवां, सदर नूंह, पुनहाना थाना क्षेत्र अंतर्गत तकरीबन 60 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा एफआईआर पुनहाना में दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि इन मुकदमों में तकरीबन आधा दर्जन मुकदमे ईवीएम लूट, फर्जी वोटिंग इत्यादि के शामिल हैं. बाकी मुकदमा लड़ाई-झगड़ों से संबंधित हैं.
नूंह में पंचायत चुनाव के करीब 20 गांव में झगड़े हुए. इन मुकदमों में काफी लोग नामजद किए हैं. इन मामलों की जांच की जा रही है कि पार्टी बाजी में कोई निर्दोष का नाम तो शामिल नहीं करा दिया गया. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने कहा कि दोनों ही गांवों में लड़ाई-झगड़े के दौरान घायल हुए युवाओं की जान गई है. उन्होंने साफ संदेश दिया कि जिन लोगों ने पंचायत चुनाव के दौरान झगड़ा किया था या फिर अब झगड़ा करने के मूड में हैं अगर उन्होंने ऐसी हरकत की तो उन्हें किसी सूरत में भी बख्शा नहीं जाएगा. जिन लोगों ने शांति भंग की है या शांति भंग करना चाहते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कानून का सख्ती से डंडा चलेगा.
ये भी पढ़ें- नूंह में एटीएम लूट समेत 39 वारदातों के आरोपी बदमाश गिरफ्तार, कई वारदात का खुलासा