नूंह: हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता और नूंह से विधायक चौधरी आफताब अहमद ने करगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को शहीद पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीसीसी सदस्य और उनके भाई मेहताब अहमद भी मौजूद रहे. आफताब अहमद ने कहा कि हमारे सैनिक बड़े बहादुर हैं. जब-जब मौका आया है, उन्होंने अपना लोहा मनवाया है. उन्होंने कहा कि वो देश भर के सभी शहीदों को आज श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और सेना के जवानों को सलाम करते हैं.
नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि मेवात के दर्जनों सैनिकों ने हर युद्ध की तरह करगिल युद्ध में भी अपनी शहादत दी थी. हमें उन पर नाज है. उन्होंने कहा कि मेवात शहीदों व गांधी के विचारों की सरजमीं है. यहां के लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक हमेशा कुर्बानियां दी है, वो शहीदों के परिजनों को भी सलाम करते हैं.
इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की है कि हर शहीद के परिजनों को सरकारी मदद मिले और यह भी सलाह दी कि उनके बच्चों को शिक्षा और रोजगार की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ले. उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश के लिए जान दी हो, उनके परिवार की जिम्मेदारी केंद्र व राज्य सरकार मिलकर उठाएं.
बता दें कि, भारतीय सेना ने करगिल की बर्फीली पहाड़ियों पर करीब तीन महीने चले युद्ध के बाद 26 जुलाई, 1999 को पाक को पराजित किया था. 'ऑपरेशन विजय' सफलतापूर्वक पूरा होने और जीत की घोषणा के उपलक्ष्य में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस युद्ध में देश के 500 से अधिक जवान शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें: त्रिपुरा सीएम के विवादित बयान से खफा बीजेपी के सिख नेता ने छोड़ी पार्टी