ETV Bharat / state

नूंह में खनन माफिया का आतंक जारी, ट्रैक्टर से कुचलकर शख्स को उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 5:21 PM IST

नूंह में खनन माफिया (mining mafia in nuh) का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा. पुन्हाना में अवैध खनन माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर 40 साल के शख्स को मौत के घाट उतार दिया.

mining mafia in nuh
mining mafia in nuh

नूंह: ऐंचवाडी गांव पुन्हाना में खनन माफिया (illegal mining in punhana) का आतंक जारी है. खनन माफिया पर आरोप है कि उसने पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया (youth murder in nuh) और मौके से फरार हो गया. मृतक मुबीन की उम्र 40 साल की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा (al afia general hospital mandikheda) में भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. तब तक आरोपी की तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार मुबीन का खनन माफिया से पुराना विवाद चल रहा था. समसुद्दीन नाम के शख्स से मुबीन की अवैध खनन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी.

मंगलवार को अवैध खनन करने वाला ट्रैक्टर चालक स्पीड से ट्रैक्टर चला रहा था. जिसे देख मुबीन ने ट्रैक्टर चालक से स्पीड कम करने की बात कही. जिससे गुस्साए ट्रैक्टर चालक ने मुबीन को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया. मुबीन के परिजनों के मुताबिक मुबीन की जान अवैध खनन माफिया ने पुरानी रंजिश की वजह से ली, जबकि पुलिस का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली की सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में रेत से भरे डंपर ने दो युवकों को कुचला, गुस्साए गांव वालों ने डंपर को किया आग के हवाले

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. एडिशनल एसपी उषा कुंडू ने पत्रकारों को बताया कि अभी पीड़ित परिवार ने लिखित शिकायत नहीं दी है. जैसे ही पुलिस के पास लिखित शिकायत परिजनों की तरफ से आएगी. उसी के हिसाब से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अवैध खनन की बढ़ती गुंडागर्दी की वजह से ग्रमीणों में रोष है. एडिशनल एसपी उषा कुंडू के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

नूंह: ऐंचवाडी गांव पुन्हाना में खनन माफिया (illegal mining in punhana) का आतंक जारी है. खनन माफिया पर आरोप है कि उसने पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया (youth murder in nuh) और मौके से फरार हो गया. मृतक मुबीन की उम्र 40 साल की बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा (al afia general hospital mandikheda) में भिजवा दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. तब तक आरोपी की तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार मुबीन का खनन माफिया से पुराना विवाद चल रहा था. समसुद्दीन नाम के शख्स से मुबीन की अवैध खनन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी.

मंगलवार को अवैध खनन करने वाला ट्रैक्टर चालक स्पीड से ट्रैक्टर चला रहा था. जिसे देख मुबीन ने ट्रैक्टर चालक से स्पीड कम करने की बात कही. जिससे गुस्साए ट्रैक्टर चालक ने मुबीन को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया. मुबीन के परिजनों के मुताबिक मुबीन की जान अवैध खनन माफिया ने पुरानी रंजिश की वजह से ली, जबकि पुलिस का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली की सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में रेत से भरे डंपर ने दो युवकों को कुचला, गुस्साए गांव वालों ने डंपर को किया आग के हवाले

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. एडिशनल एसपी उषा कुंडू ने पत्रकारों को बताया कि अभी पीड़ित परिवार ने लिखित शिकायत नहीं दी है. जैसे ही पुलिस के पास लिखित शिकायत परिजनों की तरफ से आएगी. उसी के हिसाब से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अवैध खनन की बढ़ती गुंडागर्दी की वजह से ग्रमीणों में रोष है. एडिशनल एसपी उषा कुंडू के मुताबिक फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.