ETV Bharat / state

नूंह: गंदगी से जनता बेहाल, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग - जनता की परेशानी

मेवात में गंदगी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. गंदगी को देखते विभाग ने अस्पताल में स्टाफ की संख्या बढ़ा दी है.

गंदगी से जनता बेहाल
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 7:19 PM IST

नूंह: पिछले कई दिन से लगातार हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है. किसानों के चेहरे पर रौनक है. वहीं मेवात में चारों ओर भरे पानी और गंदगी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. चारों ओर फैली गंदगी लोगों की सेहत पर भारी पड़ती नजर आ रही है.

गंदगी के कारण मच्छर बढ़ रहे हैं. चारों ओर फैली गंदगी से लोगों को परेशानी हो रही है. ऐसे में सरकार का इन लोगों की ओर कोई ध्यान नहीं है. इस गंदगी के कारण लोगों में मलेरिया, जुकाम, खांसी, फोड़ा-फुंसी और आंखो की बीमारी का खतरा मंडराने लगा है.

गंदगी से जनता बेहाल

बारिश के कारण नालियों में जलभराव होने लगा है. जगह-जगह नालियो में पड़ी पॉलिथीन ने नालियों का पानी रोक दिया है. वहीं कच्ची सड़कें कीचड़ में बदल गई हैं. गांव के मुहानों पर पड़े गोबर के ढेरों की गंदगी सड़कों पर आ रही है.

इन सब परेशानियों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है. लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए विभाग ने नूंह में अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग की बैठकों का दौर जारी है, ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके. लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल में स्टाफ और डॉक्टरों की संख्या बढ़ा दी गई है.

नूंह: पिछले कई दिन से लगातार हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है. किसानों के चेहरे पर रौनक है. वहीं मेवात में चारों ओर भरे पानी और गंदगी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. चारों ओर फैली गंदगी लोगों की सेहत पर भारी पड़ती नजर आ रही है.

गंदगी के कारण मच्छर बढ़ रहे हैं. चारों ओर फैली गंदगी से लोगों को परेशानी हो रही है. ऐसे में सरकार का इन लोगों की ओर कोई ध्यान नहीं है. इस गंदगी के कारण लोगों में मलेरिया, जुकाम, खांसी, फोड़ा-फुंसी और आंखो की बीमारी का खतरा मंडराने लगा है.

गंदगी से जनता बेहाल

बारिश के कारण नालियों में जलभराव होने लगा है. जगह-जगह नालियो में पड़ी पॉलिथीन ने नालियों का पानी रोक दिया है. वहीं कच्ची सड़कें कीचड़ में बदल गई हैं. गांव के मुहानों पर पड़े गोबर के ढेरों की गंदगी सड़कों पर आ रही है.

इन सब परेशानियों को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है. लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए विभाग ने नूंह में अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग की बैठकों का दौर जारी है, ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके. लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल में स्टाफ और डॉक्टरों की संख्या बढ़ा दी गई है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- बरसात के बाद जलभराव - गंदगी से रहे सावधान , पड़ सकती है सेहत पर भारी

पिछले कई दिन से हो रही अच्छी बरसात ने भीषण गर्मी से राहत दिलाने के साथ - साथ मौसम को खुशगवार बना दिया हो। साथ ही किसानों के चेहरे पर रौनक लाने का काम किया हो , लेकिन यह बरसात आपकी सेहत को बिगाड़ सकती है। लिहाजा सावधान हो जाइये और अपने आस पास गंदगी और जलभराव को नहीं होने दें।
बरसात के बाद जलभराव और गंदगी से मच्छर बढ़ने पर मलेरिया सहित कई प्रकार का बुखार आपकी सेहत नासाज कर सकता है। इसके अलावा खांसी , जुकाम , फोड़ा - फुंसी से लेकर आँखों के रोग आपको हो सकते हैं। इसकी खास वजह गंदगी है। कई बार कूड़े के ढेरों के सड़ने तथा नालियों के रुकने के साथ - साथ रास्तों में कीचड़ की वजह से गंदगी बढ़ जाती है। जब इस गंदगी में से वाहन गुजरते हैं तो बदबू आती है। बरसात में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इसी सीजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग नूंह अलर्ट है। विभाग में बैठकों का दौर जारी है , ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके। पहले के मुकाबले स्टाफ - डॉक्टरों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
बाइट;- डॉक्टर गोविंद शरण एसएमओ नूंह
बाइट ;- अजय शर्मा ग्रामीण
बाइट ;- हाजी महबूब ग्रामीण।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Body:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- बरसात के बाद जलभराव - गंदगी से रहे सावधान , पड़ सकती है सेहत पर भारी

पिछले कई दिन से हो रही अच्छी बरसात ने भीषण गर्मी से राहत दिलाने के साथ - साथ मौसम को खुशगवार बना दिया हो। साथ ही किसानों के चेहरे पर रौनक लाने का काम किया हो , लेकिन यह बरसात आपकी सेहत को बिगाड़ सकती है। लिहाजा सावधान हो जाइये और अपने आस पास गंदगी और जलभराव को नहीं होने दें।
बरसात के बाद जलभराव और गंदगी से मच्छर बढ़ने पर मलेरिया सहित कई प्रकार का बुखार आपकी सेहत नासाज कर सकता है। इसके अलावा खांसी , जुकाम , फोड़ा - फुंसी से लेकर आँखों के रोग आपको हो सकते हैं। इसकी खास वजह गंदगी है। कई बार कूड़े के ढेरों के सड़ने तथा नालियों के रुकने के साथ - साथ रास्तों में कीचड़ की वजह से गंदगी बढ़ जाती है। जब इस गंदगी में से वाहन गुजरते हैं तो बदबू आती है। बरसात में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इसी सीजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग नूंह अलर्ट है। विभाग में बैठकों का दौर जारी है , ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके। पहले के मुकाबले स्टाफ - डॉक्टरों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
बाइट;- डॉक्टर गोविंद शरण एसएमओ नूंह
बाइट ;- अजय शर्मा ग्रामीण
बाइट ;- हाजी महबूब ग्रामीण।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात

स्टोरी ;- बरसात के बाद जलभराव - गंदगी से रहे सावधान , पड़ सकती है सेहत पर भारी

पिछले कई दिन से हो रही अच्छी बरसात ने भीषण गर्मी से राहत दिलाने के साथ - साथ मौसम को खुशगवार बना दिया हो। साथ ही किसानों के चेहरे पर रौनक लाने का काम किया हो , लेकिन यह बरसात आपकी सेहत को बिगाड़ सकती है। लिहाजा सावधान हो जाइये और अपने आस पास गंदगी और जलभराव को नहीं होने दें।
बरसात के बाद जलभराव और गंदगी से मच्छर बढ़ने पर मलेरिया सहित कई प्रकार का बुखार आपकी सेहत नासाज कर सकता है। इसके अलावा खांसी , जुकाम , फोड़ा - फुंसी से लेकर आँखों के रोग आपको हो सकते हैं। इसकी खास वजह गंदगी है। कई बार कूड़े के ढेरों के सड़ने तथा नालियों के रुकने के साथ - साथ रास्तों में कीचड़ की वजह से गंदगी बढ़ जाती है। जब इस गंदगी में से वाहन गुजरते हैं तो बदबू आती है। बरसात में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इसी सीजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग नूंह अलर्ट है। विभाग में बैठकों का दौर जारी है , ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके। पहले के मुकाबले स्टाफ - डॉक्टरों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
बाइट;- डॉक्टर गोविंद शरण एसएमओ नूंह
बाइट ;- अजय शर्मा ग्रामीण
बाइट ;- हाजी महबूब ग्रामीण।

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.