नूंह: सोमवार को दिल्ली से राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या डॉ. राजुलबेन एल देसाई नूंह पहुंची. यहां उन्होंने जिला सचिवालय में महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए भारत सरकार, राज्य सरकार और एस्पिरेशनल डिस्टिक के संबंध में बैठक की. इस मौके पर महिला आयोग की सदस्य के साथ डीएसपी अनिल, महिला थाना प्रभारी सुमन, जगबीर एसआई सहित काफी पुलिस मौजूद रही.
महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं की हुई समीक्षा
इस बैठक में नीति आयोग द्वारा महिलाओं के लिए कल्याण एवं उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा भी की गई. जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि ये योजनाएं महिलाओं के मान-सम्मान और सुरक्षा की दृष्टि से चलाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में बेखौफ बदमाश, सीएनजी पंप के कर्मचारी से लूटे 8 लाख
राजुलबेन ने किया महिला थाने का दौरा
महिला थाना प्रभारी सुमन के मुताबिक मीटिंग समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या डॉ. राजुलबेन एल देसाई ने नूंह वन स्टॉप सेंटर व महिला थाने का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों के बारे में जानकारी हासिल की.
पीड़ित महिला ने राजुलबेन से की शिकायत
इस मौके पर वन स्टॉप सेंटर में एक पीड़ित महिला ने उनके सामने अपनी शिकायत भी रखी. जिस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया. महिला राष्ट्रीय आयोग की सदस्या डॉ. राजुलबेन एल ने कहा कि पीड़ित महिलाओं को समय पर इंसाफ मिलना चाहिए.