ETV Bharat / state

बेटे की चाहत में विवाहिता से होती थी मारपीट, उठाया खौफनाक कदम - suicide news

नूंह के गांव दिहाना में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल के लोग लड़की को बेटी की चाहत में परेशान करते थे. जिससे तंग होकर उसने ये फैसला लिया.

विवाहिता का शव
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 9:58 PM IST

नूंह: जिले के दिहाना गांव से गुरुवार को एक गंभीर मामला सामने आया. जहां एक विवाहिता को ससुराल वाले इसलिए मारते पीटते थे कि उसे लड़का पैदा नहीं हुआ. मारपीट इतनी बढ़ गई कि विवाहिता ने दुखी होकर फांसी लगाई और अपनी जान ले ली. ये आरोप मायके पक्ष के लोगों ने लगाया है.

जानकारी के मुताबिक कमरुद्दीन निवासी महलूका ने अपनी बेटी अफसाना की शादी नासिर पुत्र फज्जर निवासी दिहाना के साथ साल 2008 में की थी. उसके बाद उन्होंने अपनी छोटी बेटी मिस्कीना की शादी जुबेर के साथ उसी घर में की. बड़ी लड़की अफसाना को अकसर प्रताड़ित किया जाता था. कई बार पंचायतें भी इस मामले में हुई, लेकिन आखिरकार पति-पत्नी के साथ-साथ परिवार का झगड़ा उसकी जान पर भारी पड़ गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

अब पुलिस ने इस मामले में लड़की का शव कब्जे में लेकर सीएचसी से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस ने विवाहिता के पिता कमरुद्दीन निवासी महलूका की शिकायत पर ससुराल पक्ष के कई महिलाओं सहित 9 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

नूंह: जिले के दिहाना गांव से गुरुवार को एक गंभीर मामला सामने आया. जहां एक विवाहिता को ससुराल वाले इसलिए मारते पीटते थे कि उसे लड़का पैदा नहीं हुआ. मारपीट इतनी बढ़ गई कि विवाहिता ने दुखी होकर फांसी लगाई और अपनी जान ले ली. ये आरोप मायके पक्ष के लोगों ने लगाया है.

जानकारी के मुताबिक कमरुद्दीन निवासी महलूका ने अपनी बेटी अफसाना की शादी नासिर पुत्र फज्जर निवासी दिहाना के साथ साल 2008 में की थी. उसके बाद उन्होंने अपनी छोटी बेटी मिस्कीना की शादी जुबेर के साथ उसी घर में की. बड़ी लड़की अफसाना को अकसर प्रताड़ित किया जाता था. कई बार पंचायतें भी इस मामले में हुई, लेकिन आखिरकार पति-पत्नी के साथ-साथ परिवार का झगड़ा उसकी जान पर भारी पड़ गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

अब पुलिस ने इस मामले में लड़की का शव कब्जे में लेकर सीएचसी से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस ने विवाहिता के पिता कमरुद्दीन निवासी महलूका की शिकायत पर ससुराल पक्ष के कई महिलाओं सहित 9 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- ससुराल पक्ष के लोगों पर बहु की जान लेने का आरोप , मामला दर्ज
नूंह जिले के दिहाना गांव में एक विवाहिता को ससुराल वाले सिर्फ इसलिए मारते पीटते थे , उस पर लड़का पैदा नहीं हुआ। शादी करीब 11 वर्ष पहले मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार की थी। विवाहिता ने चार लड़कियों को जन्म दिया। लड़कियां पैदा होने तथा पति पर भाभी से नाजायज संबंध के आरोपों के चलते अकसर मारपीट होती थी। इसी विवाद ने महिला की जान ले ली। पीड़ित मायके वालों का आरोप है कि पहले उनकी बेटी की बेरहमी से पिटाई की और बाद में उसे फांसी के फंदे पर लटकाकर उसकी जान ले ली। आरोप तो यहां तक ही कि जिस कमरे में बंद किया उसका बाहर से ताला तक जड़ दिया। मायके वालों के मुताबिक जब लड़की को ससुराल वाले पीट रहे थे , तो उसी दौरान महिला ने अपने मायके वालों को फ़ोन किया था। पीड़ित पक्ष के मुताबिक मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं , जो बताते हैं कि उसके साथ जान लेने से पहले खूब मारपीट हुई।
जानकारी के मुताबिक कमरुद्दीन निवासी महलूका ने अपनी बेटी अफसाना की शादी नासिर पुत्र फज्जर निवासी दिहाना के साथ वर्ष 2008 में मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार की थी। उसके बाद उन्होंने अपनी छोटी बेटी मिस्कीना की शादी जुबेर के साथ उसी घर में की। बड़ी लड़की अफसाना को अकसर प्रताड़ित किया जाता था। कई बार पंचायतें भी इस मामले में हुई , लेकिन आख़िरकार पति - पत्नी के साथ - साथ परिवार का झगड़ा उसकी जान पर भारी पड़ गया। आकेड़ा चौकी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित पिता कमरुद्द्दीन निवासी महलूका की शिकायत पर ससुराल पक्ष के कई महिलाओं सहित 9 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। उसमें पति , सास , ससुर , छोटी बहन , जेठ , जेठानी इत्यादि पर मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ नूंह बिजेंदर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस जांच करने के बाद आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अफसाना की मौत से अब उन चार मासूम बच्चियों के सर से मां का साया हमेशा के लिए उठ चुका है।
बाइट;- बिजेंदर कुमार एसएचओ नूंह
बाइट;- अमरुद्दीन पीड़ित चाचा
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- ससुराल पक्ष के लोगों पर बहु की जान लेने का आरोप , मामला दर्ज
नूंह जिले के दिहाना गांव में एक विवाहिता को ससुराल वाले सिर्फ इसलिए मारते पीटते थे , उस पर लड़का पैदा नहीं हुआ। शादी करीब 11 वर्ष पहले मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार की थी। विवाहिता ने चार लड़कियों को जन्म दिया। लड़कियां पैदा होने तथा पति पर भाभी से नाजायज संबंध के आरोपों के चलते अकसर मारपीट होती थी। इसी विवाद ने महिला की जान ले ली। पीड़ित मायके वालों का आरोप है कि पहले उनकी बेटी की बेरहमी से पिटाई की और बाद में उसे फांसी के फंदे पर लटकाकर उसकी जान ले ली। आरोप तो यहां तक ही कि जिस कमरे में बंद किया उसका बाहर से ताला तक जड़ दिया। मायके वालों के मुताबिक जब लड़की को ससुराल वाले पीट रहे थे , तो उसी दौरान महिला ने अपने मायके वालों को फ़ोन किया था। पीड़ित पक्ष के मुताबिक मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं , जो बताते हैं कि उसके साथ जान लेने से पहले खूब मारपीट हुई।
जानकारी के मुताबिक कमरुद्दीन निवासी महलूका ने अपनी बेटी अफसाना की शादी नासिर पुत्र फज्जर निवासी दिहाना के साथ वर्ष 2008 में मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार की थी। उसके बाद उन्होंने अपनी छोटी बेटी मिस्कीना की शादी जुबेर के साथ उसी घर में की। बड़ी लड़की अफसाना को अकसर प्रताड़ित किया जाता था। कई बार पंचायतें भी इस मामले में हुई , लेकिन आख़िरकार पति - पत्नी के साथ - साथ परिवार का झगड़ा उसकी जान पर भारी पड़ गया। आकेड़ा चौकी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित पिता कमरुद्द्दीन निवासी महलूका की शिकायत पर ससुराल पक्ष के कई महिलाओं सहित 9 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। उसमें पति , सास , ससुर , छोटी बहन , जेठ , जेठानी इत्यादि पर मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ नूंह बिजेंदर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस जांच करने के बाद आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अफसाना की मौत से अब उन चार मासूम बच्चियों के सर से मां का साया हमेशा के लिए उठ चुका है।
बाइट;- बिजेंदर कुमार एसएचओ नूंह
बाइट;- अमरुद्दीन पीड़ित चाचा
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- ससुराल पक्ष के लोगों पर बहु की जान लेने का आरोप , मामला दर्ज
नूंह जिले के दिहाना गांव में एक विवाहिता को ससुराल वाले सिर्फ इसलिए मारते पीटते थे , उस पर लड़का पैदा नहीं हुआ। शादी करीब 11 वर्ष पहले मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार की थी। विवाहिता ने चार लड़कियों को जन्म दिया। लड़कियां पैदा होने तथा पति पर भाभी से नाजायज संबंध के आरोपों के चलते अकसर मारपीट होती थी। इसी विवाद ने महिला की जान ले ली। पीड़ित मायके वालों का आरोप है कि पहले उनकी बेटी की बेरहमी से पिटाई की और बाद में उसे फांसी के फंदे पर लटकाकर उसकी जान ले ली। आरोप तो यहां तक ही कि जिस कमरे में बंद किया उसका बाहर से ताला तक जड़ दिया। मायके वालों के मुताबिक जब लड़की को ससुराल वाले पीट रहे थे , तो उसी दौरान महिला ने अपने मायके वालों को फ़ोन किया था। पीड़ित पक्ष के मुताबिक मृतका के शरीर पर चोट के निशान हैं , जो बताते हैं कि उसके साथ जान लेने से पहले खूब मारपीट हुई।
जानकारी के मुताबिक कमरुद्दीन निवासी महलूका ने अपनी बेटी अफसाना की शादी नासिर पुत्र फज्जर निवासी दिहाना के साथ वर्ष 2008 में मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार की थी। उसके बाद उन्होंने अपनी छोटी बेटी मिस्कीना की शादी जुबेर के साथ उसी घर में की। बड़ी लड़की अफसाना को अकसर प्रताड़ित किया जाता था। कई बार पंचायतें भी इस मामले में हुई , लेकिन आख़िरकार पति - पत्नी के साथ - साथ परिवार का झगड़ा उसकी जान पर भारी पड़ गया। आकेड़ा चौकी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित पिता कमरुद्द्दीन निवासी महलूका की शिकायत पर ससुराल पक्ष के कई महिलाओं सहित 9 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिन लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। उसमें पति , सास , ससुर , छोटी बहन , जेठ , जेठानी इत्यादि पर मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ नूंह बिजेंदर कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और पुलिस जांच करने के बाद आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। अफसाना की मौत से अब उन चार मासूम बच्चियों के सर से मां का साया हमेशा के लिए उठ चुका है।
बाइट;- बिजेंदर कुमार एसएचओ नूंह
बाइट;- अमरुद्दीन पीड़ित चाचा
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.