ETV Bharat / state

नूंह में पुरानी रंजिश के चलते जेसीबी से कुचलकर युवक की हत्या - नूंह युवक की हत्या

नूंह में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की जेसीबी से कुचलकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने 5 लोगों के नाम दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

nuh man murder using JCB
nuh man murder using JCB
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 10:09 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 7:41 AM IST

नूंह: पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को जेसीबी के लोडर से कुचल-कुचल कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है.

पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अब्दुल अजीज पुत्र सुलेमान निवासी नौगांवा, राजस्थान ने पुन्हाना पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि वह अपने भाई हमीद के साथ गत 17 मार्च को शादी के कार्ड देकर सिंगलहेडी गांव से जमालगढ़ गांव के रास्ते होते हुए अपने घर नौगांवा राजस्थान की तरफ जा रहे थे.

नूंह में पुरानी रंजिश के चलते जेसीबी से कुचलकर युवक की हत्या

उसी दौरान वारिस, इमरान, शहरुन पुत्र रहीम बख्स, रहीम बख्श पुत्र रमजानी निवासी सिंगलहेडी के अलावा जावेद पुत्र रसूल खान निवासी राजस्थान ने लाठी-डंडा इत्यादि से हमला कर दिया. झगड़े में घायल हुए हमीद को उपरोक्त दोषियों ने जेसीबी के लोडर की मदद से घटनास्थल पर ही बार-बार कुचल दिया.

ये भी पढ़ें- नूंह में RO प्लांट वालों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर, हर महीने होगी सैंपलिंग

पीड़ित ने बताया कि वह शोर मचाकर वहां से जान बचाकर भागने में कामयाब हो गया और फिर सारी घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया. घायल हुए हमीद को पुन्हाना पीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन हमीद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पुलिस ने उपरोक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौत के असली कारणों का तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा. पुलिस ने 5 लोगों के नाम दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सड़क हादसे के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- नूंह में एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 8 साल से था फरार

नूंह: पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति को जेसीबी के लोडर से कुचल-कुचल कर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है.

पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अब्दुल अजीज पुत्र सुलेमान निवासी नौगांवा, राजस्थान ने पुन्हाना पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि वह अपने भाई हमीद के साथ गत 17 मार्च को शादी के कार्ड देकर सिंगलहेडी गांव से जमालगढ़ गांव के रास्ते होते हुए अपने घर नौगांवा राजस्थान की तरफ जा रहे थे.

नूंह में पुरानी रंजिश के चलते जेसीबी से कुचलकर युवक की हत्या

उसी दौरान वारिस, इमरान, शहरुन पुत्र रहीम बख्स, रहीम बख्श पुत्र रमजानी निवासी सिंगलहेडी के अलावा जावेद पुत्र रसूल खान निवासी राजस्थान ने लाठी-डंडा इत्यादि से हमला कर दिया. झगड़े में घायल हुए हमीद को उपरोक्त दोषियों ने जेसीबी के लोडर की मदद से घटनास्थल पर ही बार-बार कुचल दिया.

ये भी पढ़ें- नूंह में RO प्लांट वालों पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर, हर महीने होगी सैंपलिंग

पीड़ित ने बताया कि वह शोर मचाकर वहां से जान बचाकर भागने में कामयाब हो गया और फिर सारी घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया. घायल हुए हमीद को पुन्हाना पीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन हमीद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

पुलिस ने उपरोक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मौत के असली कारणों का तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा. पुलिस ने 5 लोगों के नाम दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सड़क हादसे के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- नूंह में एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 8 साल से था फरार

Last Updated : Mar 19, 2021, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.