नूंह: शनिवार को जिले में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. ये हादसा भादस बाजिदपुर गांव के पास हुआ जहां एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक घागस गांव से जुबेर का नाम का व्यक्ति अपनी बहन जाहिदा को ससुराल छोड़ने गया था. वापस लौटते वक्त अंधेरा हो गया था और बाजिदपुर गांव के पास जब युवक पहुंचा तो सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिसकी वजह से जुबेर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्माॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भेज दिया. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रक चालक की पता लगाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि हादसे जान गंवाने वाला व्यक्ति के 6 बच्चे है जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है.
ये भी पढ़िए: Exclusive: हरियाणा के इस गांव में बेटियों के नाम से जाने जाते हैं हर घर