नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी है. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने चुनाव प्रचार नूंह में अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. यहां दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी उम्मीदवार तैयब हुसैन घासेड़िया के पक्ष में रैली कर लोगों से वोट की अपील की.
'नूंह की तीनों सीटों पर जीत रही जेजेपी'
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि नूंह की तीनों विधानसभा सीटें जेजेपी पार्टी जीत रही है. पिछले पांच साल में बीजेपी और 10 साल तक कांग्रेस ने यहां के लोगों को धोखा दिया है. न तो यहां की जनता को विश्वविद्यालय दिया, न सड़क और न रेल. सिर्फ जनता को विकास ने नाम पर धोखा दिया है.
'ताऊ देवीलाल के सपनों का हरियाणा'
वहीं जेजेपी पार्टी के घोषणा पत्र पर बोलते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने अपने 'जनसेवा पत्र' में 160 वादे किए हैं. ये जेजेपी के 160 वादे जननायक ताऊ देवीलाल के सपनों का हरियाणा बनाने के लिए हैं. ताऊ देवीलाल का जमाना वापिस लाना है.
ये भी पढ़ें:-पिहोवा में संदीप सिंह के लिए गौतम गंभीर ने किया रोड शो, सड़क पर उतरा हुजूम
21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.