ETV Bharat / state

दिग्विजय चौटाला का दावा, कहा- नूंह की तीनों सीटें जीत रही है JJP - mewat assembly elections 2019

जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने नूंह में रैली संबोधित किया. इस दौरान दिग्विजय चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. यहां दिग्विजय चौटाला ने कहा कि नूंह की तीनों सीटें जेजेपी जीत रही है

jjp leader digvijay chautala
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 8:29 PM IST

नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी है. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने चुनाव प्रचार नूंह में अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. यहां दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी उम्मीदवार तैयब हुसैन घासेड़िया के पक्ष में रैली कर लोगों से वोट की अपील की.

'नूंह की तीनों सीटों पर जीत रही जेजेपी'
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि नूंह की तीनों विधानसभा सीटें जेजेपी पार्टी जीत रही है. पिछले पांच साल में बीजेपी और 10 साल तक कांग्रेस ने यहां के लोगों को धोखा दिया है. न तो यहां की जनता को विश्वविद्यालय दिया, न सड़क और न रेल. सिर्फ जनता को विकास ने नाम पर धोखा दिया है.

नूंह में रैली को संबोधित करने पहुंचे दिग्विजय चौटाला

'ताऊ देवीलाल के सपनों का हरियाणा'
वहीं जेजेपी पार्टी के घोषणा पत्र पर बोलते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने अपने 'जनसेवा पत्र' में 160 वादे किए हैं. ये जेजेपी के 160 वादे जननायक ताऊ देवीलाल के सपनों का हरियाणा बनाने के लिए हैं. ताऊ देवीलाल का जमाना वापिस लाना है.

ये भी पढ़ें:-पिहोवा में संदीप सिंह के लिए गौतम गंभीर ने किया रोड शो, सड़क पर उतरा हुजूम

21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.

नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत लगा दी है. जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने चुनाव प्रचार नूंह में अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. यहां दिग्विजय चौटाला ने जेजेपी उम्मीदवार तैयब हुसैन घासेड़िया के पक्ष में रैली कर लोगों से वोट की अपील की.

'नूंह की तीनों सीटों पर जीत रही जेजेपी'
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि नूंह की तीनों विधानसभा सीटें जेजेपी पार्टी जीत रही है. पिछले पांच साल में बीजेपी और 10 साल तक कांग्रेस ने यहां के लोगों को धोखा दिया है. न तो यहां की जनता को विश्वविद्यालय दिया, न सड़क और न रेल. सिर्फ जनता को विकास ने नाम पर धोखा दिया है.

नूंह में रैली को संबोधित करने पहुंचे दिग्विजय चौटाला

'ताऊ देवीलाल के सपनों का हरियाणा'
वहीं जेजेपी पार्टी के घोषणा पत्र पर बोलते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने अपने 'जनसेवा पत्र' में 160 वादे किए हैं. ये जेजेपी के 160 वादे जननायक ताऊ देवीलाल के सपनों का हरियाणा बनाने के लिए हैं. ताऊ देवीलाल का जमाना वापिस लाना है.

ये भी पढ़ें:-पिहोवा में संदीप सिंह के लिए गौतम गंभीर ने किया रोड शो, सड़क पर उतरा हुजूम

21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान
गौरतलब है कि हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जहां पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा में 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 75+ का लक्ष्य रखा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए जोर आजमाइश कर रही है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- मेवात जिले की तीनों सीटें हम जीत रहे है : दिग्विजय चौटाला।

जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला नूंह विधानसभा से जजपा प्रत्याक्षी तैयब हुसैन घासेड़िया के लिए वोट की अपील करने नूंह पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे पूरा विश्वास है नूंह की तीनों विधानसभा की सीटें जीत रहे है। तीनों सीटें जीतकर दुष्यंत चौटाला की झोली में डालेंगे। लोगों को सम्बोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पिछले पांच वर्ष से प्रदेश में भाजपा का शासन था और उससे पूर्व 10 वर्ष कांग्रेस का राज रहा। दोनों ही पार्टियों ने क्षेत्र की जनता के साथ विश्वविद्यालय, मेवात कैनाल,फोर लेन सडक और रेल लाईन के नाम पर सिर्फ धोखा किया।

वहीं रैली में उमड़े भारी जन सैलाब के लग रहे नारे “बीजेपी जा रही है, जेजेपी आ रही है” के बीच संबोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने मेवातवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार आने पर सबसे पहले यहां ड्राईविंग लाईसेन्स पर लगी योग्यता की पांबदी को हटाया जाएगा क्योंकि मेवात में हजारों ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेंस आठवीं में फेल होने की वजह से रिन्यू नहीं हो रहे है जिससे क्षेत्र की जनता पर बेरोजगारी की दोहरी मार पड़ रही है।

जेजेपी द्वारा 'जनसेवा पत्र' के 160 वादे के माध्यम से जननायक ताऊ देवीलाल जी के सपनों के हरियाणा बनाने के लिए ताऊ का जमाना, वापस है लाना,वाला संकल्प दोहराते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी की योजना मेवात को खुशहाल बनाने की है। यहां कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का मुफ्त ईलाज, पीने के लिए आरओ का पानी उपलब्ध, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, युवाओं के लिए रोजगार, रोजगार न मिलने तक ₹11000 बेरोजगारी भत्ता, बुजुर्गों के लिए 5100 रूपए पेन्शन, महिलाओं के लिए सुरक्षा, किसानों के लिए लाभकारी समर्थन मूल्य के साथ-साथ फ्री ट्यूबवेल कनेक्शन, कर्ज माफी, न्यूनतम मजदूरी रु16000 और दहाड़ी₹600 समेत कई ऐसी योजनाएं हैं जो जननायक जनता पार्टी सत्ता में आते ही प्रदेश मे 36 बिरादरी की खुशहाली, उन्नति और विकास के लिए लागू करेगी।वहीं युवाओं को नौकरियों मे 75 फीसदी आरक्षण, भर्ती फार्म की सालाना फीस ₹100, रोजगार की गारंटी “रोजगार मेरा अधिकार” को पहली कलम से लागू किया जाएगा।

बाइट ;- दिग्विजय चौटाला

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Body:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- मेवात जिले की तीनों सीटें हम जीत रहे है : दिग्विजय चौटाला।

जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला नूंह विधानसभा से जजपा प्रत्याक्षी तैयब हुसैन घासेड़िया के लिए वोट की अपील करने नूंह पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे पूरा विश्वास है नूंह की तीनों विधानसभा की सीटें जीत रहे है। तीनों सीटें जीतकर दुष्यंत चौटाला की झोली में डालेंगे। लोगों को सम्बोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पिछले पांच वर्ष से प्रदेश में भाजपा का शासन था और उससे पूर्व 10 वर्ष कांग्रेस का राज रहा। दोनों ही पार्टियों ने क्षेत्र की जनता के साथ विश्वविद्यालय, मेवात कैनाल,फोर लेन सडक और रेल लाईन के नाम पर सिर्फ धोखा किया।

वहीं रैली में उमड़े भारी जन सैलाब के लग रहे नारे “बीजेपी जा रही है, जेजेपी आ रही है” के बीच संबोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने मेवातवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार आने पर सबसे पहले यहां ड्राईविंग लाईसेन्स पर लगी योग्यता की पांबदी को हटाया जाएगा क्योंकि मेवात में हजारों ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेंस आठवीं में फेल होने की वजह से रिन्यू नहीं हो रहे है जिससे क्षेत्र की जनता पर बेरोजगारी की दोहरी मार पड़ रही है।

जेजेपी द्वारा 'जनसेवा पत्र' के 160 वादे के माध्यम से जननायक ताऊ देवीलाल जी के सपनों के हरियाणा बनाने के लिए ताऊ का जमाना, वापस है लाना,वाला संकल्प दोहराते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी की योजना मेवात को खुशहाल बनाने की है। यहां कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का मुफ्त ईलाज, पीने के लिए आरओ का पानी उपलब्ध, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, युवाओं के लिए रोजगार, रोजगार न मिलने तक ₹11000 बेरोजगारी भत्ता, बुजुर्गों के लिए 5100 रूपए पेन्शन, महिलाओं के लिए सुरक्षा, किसानों के लिए लाभकारी समर्थन मूल्य के साथ-साथ फ्री ट्यूबवेल कनेक्शन, कर्ज माफी, न्यूनतम मजदूरी रु16000 और दहाड़ी₹600 समेत कई ऐसी योजनाएं हैं जो जननायक जनता पार्टी सत्ता में आते ही प्रदेश मे 36 बिरादरी की खुशहाली, उन्नति और विकास के लिए लागू करेगी।वहीं युवाओं को नौकरियों मे 75 फीसदी आरक्षण, भर्ती फार्म की सालाना फीस ₹100, रोजगार की गारंटी “रोजगार मेरा अधिकार” को पहली कलम से लागू किया जाएगा।

बाइट ;- दिग्विजय चौटाला

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- मेवात जिले की तीनों सीटें हम जीत रहे है : दिग्विजय चौटाला।

जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला नूंह विधानसभा से जजपा प्रत्याक्षी तैयब हुसैन घासेड़िया के लिए वोट की अपील करने नूंह पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे पूरा विश्वास है नूंह की तीनों विधानसभा की सीटें जीत रहे है। तीनों सीटें जीतकर दुष्यंत चौटाला की झोली में डालेंगे। लोगों को सम्बोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पिछले पांच वर्ष से प्रदेश में भाजपा का शासन था और उससे पूर्व 10 वर्ष कांग्रेस का राज रहा। दोनों ही पार्टियों ने क्षेत्र की जनता के साथ विश्वविद्यालय, मेवात कैनाल,फोर लेन सडक और रेल लाईन के नाम पर सिर्फ धोखा किया।

वहीं रैली में उमड़े भारी जन सैलाब के लग रहे नारे “बीजेपी जा रही है, जेजेपी आ रही है” के बीच संबोधित करते हुए दिग्विजय चौटाला ने मेवातवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार आने पर सबसे पहले यहां ड्राईविंग लाईसेन्स पर लगी योग्यता की पांबदी को हटाया जाएगा क्योंकि मेवात में हजारों ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेंस आठवीं में फेल होने की वजह से रिन्यू नहीं हो रहे है जिससे क्षेत्र की जनता पर बेरोजगारी की दोहरी मार पड़ रही है।

जेजेपी द्वारा 'जनसेवा पत्र' के 160 वादे के माध्यम से जननायक ताऊ देवीलाल जी के सपनों के हरियाणा बनाने के लिए ताऊ का जमाना, वापस है लाना,वाला संकल्प दोहराते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी की योजना मेवात को खुशहाल बनाने की है। यहां कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों का मुफ्त ईलाज, पीने के लिए आरओ का पानी उपलब्ध, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा, युवाओं के लिए रोजगार, रोजगार न मिलने तक ₹11000 बेरोजगारी भत्ता, बुजुर्गों के लिए 5100 रूपए पेन्शन, महिलाओं के लिए सुरक्षा, किसानों के लिए लाभकारी समर्थन मूल्य के साथ-साथ फ्री ट्यूबवेल कनेक्शन, कर्ज माफी, न्यूनतम मजदूरी रु16000 और दहाड़ी₹600 समेत कई ऐसी योजनाएं हैं जो जननायक जनता पार्टी सत्ता में आते ही प्रदेश मे 36 बिरादरी की खुशहाली, उन्नति और विकास के लिए लागू करेगी।वहीं युवाओं को नौकरियों मे 75 फीसदी आरक्षण, भर्ती फार्म की सालाना फीस ₹100, रोजगार की गारंटी “रोजगार मेरा अधिकार” को पहली कलम से लागू किया जाएगा।

बाइट ;- दिग्विजय चौटाला

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.