नूंह: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है. जेजेपी ने जावेद खान एडवोकेट को जिला अध्यक्ष के पद से हटा दिया है. बताया जा रहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते जेजेपी ने जावेद खान के खिलाफ यह कार्रवाई की है. जावेद खान एडवोकेट पुनहाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास के बेटे हैं. पिछले साल ही जेजेपी ने जावेद खान को अपना जिला अध्यक्ष घोषित किया था. उससे पहले इकबाल जैलदार जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
जावेद खान JJP से निष्कासित: कुछ माह से एक ही आवास से कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी के कार्यक्रम दोनों बाप बेटे कर रहे थे. उनकी शिकायत कांग्रेस से लेकर जननायक जनता पार्टी तक लगातार हो रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिन से जावेद खान एडवोकेट पार्टी गतिविधियों से पूरी तरह से दूरी बनाए हुए थे. सूत्रों के मुताबिक अनाज मंडी नूंह में जावेद खान एडवोकेट कांग्रेस का दामन फिर से थाम सकते हैं.
जावेद खान एडवोकेट ने जेजेपी पर साधा निशाना: जननायक जनता पार्टी से निष्कासित किए गए जावेद खान एडवोकेट ने कहा कि उन्होंने जननायक जनता पार्टी के नेताओं को कई महीने पहले पार्टी छोड़ने के लिए कह दिया था. उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी में नेताओं और कार्यकर्ताओं का मान सम्मान नहीं है. वहां बात सुनने वाला कोई नहीं है. मेवात लगातार पिछड़ता जा रहा है.
हरियाणा का हित कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. जहां तक सेकुलरिज्म की बात है तो कांग्रेस से ज्यादा सेकुलर कोई नहीं है. कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर जा रहा हूं. कांग्रेस के बड़े नेता जो भी जिम्मेदारी मुझे देंगे, उसे बखूबी निभाऊंगा. चालकों को लेकर जो नए कानून बनाए गए हैं, वह गलत है. इसमें चालकों के हित सुरक्षित नहीं है. युवाओं में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. सरकार पूरी तरह से हरियाणा के हितों को सुरक्षित रखने में नाकाम रही है. - जावेद खान एडवोकेट
'हाथ' के साथ जावेद खान!: जावेद खान एडवोकेट के फोटो भी कांग्रेस के बैनर और पोस्टर पर दिखाई दे रहे थे. जननायक जनता पार्टी नेता उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित तमाम जन नायक जनता पार्टी के नेताओं को जावेद की शिकायत मिल रही थी. जजपा को एक बड़ा झटका नूंह जिले में लगा है. अनाज मंडी नूंह में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सहित कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में जावेद खान एडवोकेट कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
कांग्रेस की रैली में पहुंचे जावेद खान एडवोकेट: जननायक जनता पार्टी जिलाध्यक्ष पद से निष्कासित किए गए जावेद खान एडवोकेट कांग्रेस की रैली में पहुंचे. जावेद खान एडवोकेट अनाज मंडी नूंह में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव, विधायक मामन खान इंजीनियर, विधायक आफताब अहमद, विधायक मोहम्मद इलियास सहित कई नेता इस रैली में पहुंचे हैं.
जेजेपी ने नूंह में इन्हें सौंपी जिम्मेदारी: जावेद खान को जिला अध्यक्ष पद से निष्कासित किए जाने के बाद से जेजेपी ने महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं. पार्टी ने नूंह में जिला प्रभारी और जिलाध्यक्ष की घोषणा की है. जेजेपी ने जान मोहम्मद को नूंह का जिला अध्यक्ष और योगेश शर्मा हिलालपुर को नूंह जिला प्रभारी बनाया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने को लेकर फिर शुरू हुई चर्चा, क्या रहेगा या टूटेगा गठबंधन ?