नूंह: देशभर में हो रहे सड़क हादसों को लेकर भले ही केंद्र और राज्य सरकारें बेहद चिंतित हों, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है.देश में होने वाले सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है. इन सड़क हादसों से नूंह भी अच्छूता नहीं है. यहां भी सड़क हादसों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
नूंह में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे
अगर बात आंकड़ों की करें तो नूंह जिले में साल 2019 में करीब 560 सड़क हादसे हुए, जिनमें 208 फैटल और 352 नॉनफैटल हादसे थे. इन सड़क हादसों में 237 लोगों की जान गई तो वहीं 562 लोग सड़क हादसों में घायल हुए.
2018 की तुलना में सड़क हादसों में इजाफा
वहीं अगर बात 2018 में हुए सड़क हादसों की करें तो 2018 में नूंह में कुल 557 सड़क हादसे हुए, जिनमें फैटल 212 और नॉनफैटल 345 हादसे थे. इन सड़क हादसों में 239 लोगों की जान गई तो कुल 599 लोग सड़क हादसों में घायल हुए.
ये भी पढ़िए: 'सिटी ब्यूटीफुल' में बढ़ते क्राइम पर कैसे लगाम लगाएगी पुलिस ? जानिए क्या कहते हैं चंडीगढ़ पुलिस के DSP
हादसे रोकने में फेल हरियाणा पुलिस !
साल 2019 में गुरुग्राम- अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए जिसकी वजह से इस राजमार्ग को खूनी सड़क तक का नाम दिया जा चुका है. वैसे पुलिस विभाग लोगों को सड़क नियमों के बारे में वक्त-वक्त पर जागरुक करता रहता है. इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह भी चलाया जा रहा है, लेकिन इस तरह के अभियान जमीन पर फेल होते नजर आ रहे हैं.