नूंह: बिछोर पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव से बड़ी मात्रा में खांसी की बीमारी के इलाज में काम आने वाली दवाई की शीशी बरामद की है. पुलिस ने अपने मकान से नशे का कारोबार कर रहे शख्स को भी दबोचने में कामयाबी हासिल की है.
पीआरओ कृष्ण कुमार ने बताया कि बिछोर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बिलाल पुत्र जानू को मढियाकी-बिछोर रोड नहर के ऊपर बने मकान पर दबिश देकर 1,450 शीशी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- पानी-पानी गुरुग्राम! HUDA ऑफिस में बने बाढ़ जैसे हालात
बता दें कि सहायक उप निरीक्षक कल्याण सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित करके गुप्त सूचना पर दबिश देकर बिलाल को उसके मकान से 1450 शीशी सहित काबू कर लिया गया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में एक मुकदमा थाना बिछोर में दर्ज किया और मामले की तफ्तीश उप निरीक्षक श्याम सिंह द्वारा अमल में लाई जा रही है. आरोपी बिलाल से गहनता से पूछताछ की जा रही है. आरोपी का कोविड-19 टेस्ट कराया गया. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.