नूंह: शुक्रवार को नूंह पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि CIA ने 464 पेटी में 5,568 अवैध अंग्रेजी शराब बोतल से लदी गाड़ी को पकड़ा है. इससे पहले भी इसी नेटवर्क से जुड़े लोगों की एक शराब से भरी गाड़ी को बीते 14 फरवरी को सीआईए नूंह पुलिस ने पकड़ा था, जिसमें 720 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. कुल मिलाकर अब तक 1234 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है. सीआईए पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता अर्जित की है.
पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. उन्होंने बताया कि 23 मार्च को पुलिस गश्त कर रही थी. उसी दौरान सूचना मिली कि केएमपी रोड क्रॉसिंग पुल खेड़ी कंकर गांव के पास खड़ी हुई है, जिसके चालक व अन्य व्यक्ति मिस्त्री की तलाश में है. पुलिस ने छापा मारा तो वहां मांगीलाल निवासी बीकानेर और दिनेश कुमार श्योराण निवासी भिवानी मिले. पुलिस ने दोनों से गाड़ी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि कॉपर वायर से गाड़ी भरी हुई है.
पुलिस ने गाड़ी का सामान चेक करना शुरू किया तो दोनों के होश उड़ गए. ईटीओ जावेद इकबाल आबकारी विभाग को मौके पर बुलाया और गाड़ी को चेक किया तो उसमें अंग्रेजी शराब की पेटी भरी हुई थी. शराब लाइसेंस व गाड़ी के कागजात इत्यादि के बारे में दोनों युवकों से जानकारी लेनी चाही, लेकिन वह कोई जानकारी नहीं दे पाए. पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया है. इससे पहले भी अवैध शराब बरामद की गई थी. इस मामले में शाहिद निवासी कोटला को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 6 युवतियों समेत 12 आरोपी गिरफ्तार
सीआईए नूंह पुलिस ने इंस्पेक्टर नरेश कुमार के नेतृत्व में कम समय में ही नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई कर उनकी कमर तोड़ने की भरपूर कोशिश की है. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने भी सीआईए नूंह टीम की इस कामयाबी के लिए जमकर सराहना की है. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला नूंह ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चल पाया है कि पठानकोट पंजाब से इस शराब को गाड़ी में लोड करके बिहार, गुजरात इत्यादि राज्यों में ले जाए ले जाया जाता था. उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले में शामिल अन्य लोगों को पता लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.