नूंह: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन ने सोशल मीडिया पर उनके फेक फोटो वायरल करने के खिलाफ केस दर्ज कराने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने के लिए इस तरह के फेक फोटोग्राफ अक्सर अपलोड किए जाते हैं लेकिन अब वे ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेंगे. गौरतलब है कि उनके फोटो ऐसे व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं, जिसका नाम भिवानी बोलेरो कांड के साथ जोड़ा जा रहा है.
चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि घाटमीका के मरहूम जुनैद व मरहूम नासिर की दर्दनाक मौत के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए वे व उनका परिवार शुरू से ही लगातार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बातचीत की थी. जिस पर मुख्यमंत्री ने जुनैद व नासिर के परिवारों के प्रति हमदर्दी जताई है और आश्वासन दिया है कि भिवानी बोलेरो कांड के दोषियों को पकड़वाने व सजा दिलाने में हरियाणा सरकार व हरियाणा पुलिस पूरी मदद करेगी.
पढ़ें: भिवानी में पूर्व सीपीएस के विवादित बयान पर ग्रामीणों में रोष, 14 गांवों के लोगों ने फूंका पुतला
चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि उनकी छोटी बहन मंत्री जाहिदा खान व उनके छोटे भाई चौधरी फजल हुसैन भी पहले दिन से ही इस मामले में दोषियों को सजा दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे और उनके परिवार ने हमेशा ही मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी की मदद की है. जब भी उन पर कोई मुसीबत या परेशानी आई है, तो सबसे पहले हर मामले में आगे बढ़कर भाग लिया है और सबसे आगे खड़े रहे हैं.
पढ़ें: पानीपत नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल जारी, निगम कमिश्नर पर ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने का आरोप
उन्होंने कहा कि जो लोग गलत व भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, उन्होंने कभी मेवात क्षेत्र के लोगों के लिए अपना योगदान नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ प्रयास व कोशिशें सार्वजनिक नहीं की जाती है. हर बात का दिखावा करना ठीक नहीं है. इसलिए सभी से अपील है कि मरहूम जुनैद व नासिर के परिवारों को इंसाफ दिलाने के लिए प्रयास करें, ना कि एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में अपना समय बर्बाद करें.