नूंह: जिले में कुछ संगठनों द्वारा ये बात फैलाई गई है कि एक विशेष समुदाय के दबदबे के चलते नूंह के कई गांवों से हिंदू पलायन कर गए हैं. हालांकि इस बात की जिला प्रशासन और पुलिस थाने में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. बता दें कि एक महीने पहले नूंह में हिंदुओं पर हमले की घटनाओं के विरोध में जिले की सामाजिक संस्थाओं ने प्रदर्शन जरूर किया था, लेकिन हिंदुओं के पलायन करने की कोई बात सामने नहीं आई थी.
उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने किया खंडन
इस मामले पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है. अगर ऐसा कुछ भी होगा तो गृह मंत्री अनिल विज उस पर जरूर नजर रखेंगे और ऐसा कोई भी मामला या शिकायत सामने आती है तो वो इस पर जरूर संज्ञान लेंगे.
वहीं प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने भी पलायन की खबरों का खंडन करते हुए ऐसे किसी भी मामले के सामने आने से इंकार किया है. अनिल विज ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत या रिपोर्ट नहीं आई है. गृह मंत्री ने कहा कि अनिल विज के होते किसी को पलायन की जरूरत महसूस नहीं हो सकती. जब अनिल विज गृह मंत्री हो तो किसी को भी डर से प्रदेश छोड़ने की जरूरत नहीं है और प्रदेश में किसी के साथ भी ज्यादती नहीं करने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना का प्रकोप : इस साल नहीं होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
बता दें कि, विशेष समुदाय के दबदबे के चलते हिंदुओं के पलायन की खबरें सोशल मीडिया पर जरूर वायरल हो रही हैं, लेकिन ऐसी एक भी शिकायत प्रशासन को नहीं मिली है. वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने भी इन खबरों का खंडन करते हुए प्रदेश के लोगों को आश्वासन दिया है कि प्रदेश में ना तो कोई जबरन पलायन हुआ है और ना ही वो ऐसा होने देंगे.