नूंह: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya in nuh) सोमवार को नूंह के दौरे पर रहे. इस दौरान राज्यपाल ने नूंह जिले के शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय, सालाहेडी में रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि रेडक्रॉस ने कोविड की दूसरी लहर के समय कई जरूरतमंदों की सहायता की.
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों की संख्या बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय एनसीसी तथा स्वयंसेवक सेवाओं के साथ मिलकर इसे और मजबूत किया जाएगा. वर्तमान में रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों की संख्या लगभग दो लाख है और जल्द ही इसके सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए रेडक्रॉस काउंसलिंग की बैठक बुलाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- कर्नल पृथीपाल सिंह का 100 साल की उम्र में निधन, तीनों सेनाओं में दे चुके थे सेवाएं
उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य में रेडक्रॉस पिछले कई वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. वर्ष 2020-21 में कुल 2,994 रक्तदान शिविर लगवाकर 2 लाख 5 हजार 620 रक्त इकाइयां एकत्रित की गई हैं और इस वर्ष भी 1 अप्रैल 2021 से 30 अक्टूबर तक 2021 तक 1980 रक्तदान शिविर लगाकर 93 हजार 66 रक्त इकाइयों की गई हैं. हर वर्ष हरियाणा राज्य में रेडक्रॉस के माध्यम से लगभग 2 से 2.5 लाख रक्त इकाइयां एक एकत्रित की जाती हैं जो कि संपूर्ण भारत में किसी राज्य द्वारा एकत्रित की गई सर्वाधिक संख्या है.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान आम जनता को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से कई सेवाएं दी गई. रेडक्रॉस सोसाइटी के पास ऑक्सीजन सिलेंडर का स्टॉक काफी अच्छा है. बंडारू दत्तात्रेय ने कहा यहां पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे आसपास के जिलों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति में मदद की जा सके.
ये भी पढ़ें- नूंह की कोटला झील के विस्तारीकरण की उम्मीदें जगी, सोमवार को राज्यपाल भी करेंगे दौरा
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने नूंह के प्राचीन नल्हेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना भी की और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. नल्हेश्वर मंदिर दिल्ली प्रतापनगर शाखा से आए पुजारी विश्वनाथ ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई. इसके अलावा राज्यपाल ने मंदिर में लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. राज्यपाल बंडारू ने कोटला झील का निरीक्षण किया और किसानों से बातचीत भी की.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउलोड करें Etv Bharat APP