नूंह: हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि नूंह हिंसा के मामले में जांच को और तेज कर दिया गया है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं, उसके आधार पर जांच आगे बढ़ रही है. पीके अग्रवाल ने कहा कि स्थिति की समीक्षा की गई है. कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जांच को और तेज करने के आदेश दिए गए हैं. डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान कनेक्शन पर बिना किसी तथ्यों के प्रतिक्रिया देना अभी सही नहीं है. उन्होंने बताया कि नूंह में 145 गिरफ्तारियां और 55 केस दर्ज किए गए हैं.
एडीजीपी ममता सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान आमजन से अपील करते हुए कहा कि नलह्रेश्वर शिव मंदिर पर कुछ महिलाओं से बलात्कार की झूठी अफवाह फैलाई जा रही हैं. कुछ कपड़े दिखा कर एक माहौल बनाया जा रहा है कि महिलाओं के साथ बलात्कार या कोई जघन्य घटना हुई है. उन्होंने कहा कि मंदिर में मैं खुद अपनी टीम के साथ मौजूद थी. इस तरह की कोई घटना वहां पर नहीं हुई है. यह गलत तथ्य है.
ममता सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल भी ध्यान ना दिया जाए. जो भी इस तरह की अफवाह फैला रहा है, उसको चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा. एडीजीपी ममता सिंह ने कहा कि अगर आपके संज्ञान में ऐसा कोई व्यक्ति आता है, तो तुरंत हरियाणा पुलिस अधिकारियों को इस बारे में बताया जाए. जब दोबारा यात्रा निकालने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है. जब जानकारी मिलेगी तो मीडिया को बता दिया जाएगा.
पूर्व विधायक चौधरी जाकिर हुसैन ने कहा कि जिन लोगों ने भी दंगा भड़काने का काम किया है. चाहे वह कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर हों या फिर गौरक्षक मोनू मानेसर, सभी के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस के आला अधिकारियों से बातचीत हुई है कि किसी निर्दोष को इस मामले में फंसाया ना जाए. किसी दोषी को बख्शा नहीं जाए. विधायक ने कहा कि लोग इलाके में अमन व शांति बरकरार रखें. पुलिस अपना काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: नूंह में हिंसा के बाद गरज रहा मनोहर सरकार का बुलडोजर, पूरे जिले में हो रही अवैध कब्जों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई