ETV Bharat / state

हरियाणा के मुख्य सचिव ने लिया विकसित भारत संकल्प यात्रा का जायजा, अधिकारियों से की बैठक - विकसित भारत यात्रा

Viksit Bharat Sankalp Yatra in Nuh: शुक्रवार को नूंह में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कुछ कमियों को दुरुस्त करवाया.

Viksit Bharat Sankalp Yatra in Nuh
Viksit Bharat Sankalp Yatra in Nuh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2024, 6:59 PM IST

नूंह: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने नूंह में विकसित भारत संकल्प यात्रा का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं ये देखने आया था कि यहां प्रबंध कैसा है. उन्होंने कहा कि कितने लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. कैसे लोगों को जानकारी दी जा रही है. ये सब मैं देखना चाहता था. उन्होंने कहा कि इससे शायद इंप्रूवमेंट होगी. उन्होंने कहा कि जब मैं आया तो स्पीकर की आवाज साफ नहीं आ रही थी. मेहनत करके अब उसको ठीक कर दिया गया है.

मुख्य सचिव ने कहा कि यहां डॉक्टर बैठे हैं, आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं. जो रोगी हैं, डॉक्टर उनका ब्लड प्रेशर, ग्लूकोस लेवल इत्यादि चेक कर रहे हैं. अच्छी प्रकार से उज्ज्वला योजना की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा जरूरतमंदों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है. लोगों की सुविधाओं के लिए आधार कार्ड तथा परिवार पहचान पत्र की अपग्रेडेशन अधिकारी कर रहे हैं. अगर किसी को सरकार की तरफ से कोई परेशानी हो रही है, तो वो भी बता सकते हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार के नुमाइंदे यहां पर होते हैं. जो लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में करीब 25 स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें हर तरह की सुविधा लोगों को दी जा रही हैं. इस स्टॉल के जरिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों को, स्कीम और गाइडलाइन को बताया जा रहा है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. हरियाणा के संजीव कौशल मुख्य सचिव ने इस दौरान नूंह लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

नूंह: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने नूंह में विकसित भारत संकल्प यात्रा का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं ये देखने आया था कि यहां प्रबंध कैसा है. उन्होंने कहा कि कितने लोग इसका लाभ उठा रहे हैं. कैसे लोगों को जानकारी दी जा रही है. ये सब मैं देखना चाहता था. उन्होंने कहा कि इससे शायद इंप्रूवमेंट होगी. उन्होंने कहा कि जब मैं आया तो स्पीकर की आवाज साफ नहीं आ रही थी. मेहनत करके अब उसको ठीक कर दिया गया है.

मुख्य सचिव ने कहा कि यहां डॉक्टर बैठे हैं, आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं. जो रोगी हैं, डॉक्टर उनका ब्लड प्रेशर, ग्लूकोस लेवल इत्यादि चेक कर रहे हैं. अच्छी प्रकार से उज्ज्वला योजना की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा जरूरतमंदों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है. लोगों की सुविधाओं के लिए आधार कार्ड तथा परिवार पहचान पत्र की अपग्रेडेशन अधिकारी कर रहे हैं. अगर किसी को सरकार की तरफ से कोई परेशानी हो रही है, तो वो भी बता सकते हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार के नुमाइंदे यहां पर होते हैं. जो लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं. उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में करीब 25 स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें हर तरह की सुविधा लोगों को दी जा रही हैं. इस स्टॉल के जरिए भारत सरकार और प्रदेश सरकार की नीतियों को, स्कीम और गाइडलाइन को बताया जा रहा है, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. हरियाणा के संजीव कौशल मुख्य सचिव ने इस दौरान नूंह लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में लोक सभा चुनाव को लेकर हरियाणा बीजेपी की बैठक, जिला अध्यक्षों को मिला टॉस्क

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ बीजेपी नेताओं की बैठक, लोकसभा चुनाव के लिए बनी रणनीति, विजय रुपाणी ने दिया जीत का मंत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.