ETV Bharat / state

Nuh Corona Vaccination: पीएम मोदी के बाद अब हरियाणा के गवर्नर ने नूंह जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जताई चिंता

Nuh Corona Vaccination: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय नूंह में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर काफी चिंतित है. सोमवार को उन्होंने अधिकारियों को वैक्सिनेशन की रफ्तार में और तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए हैं. इसके साथ साथ लोगों से टीका लगवाने की भी अपील की है.

nuh corona vaccination
नूंह में वैक्सीनेशन की रफ्तार को लेकर राज्यपाल ने भी चिंता जाहिर की है.
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 5:49 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में वैक्सीनेशन की रफ्तार (Nuh corona vaccination ) को लेकर देश के प्रधानमंत्री चिंता जाहिर कर चुके हैं. अब इस वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी गंभीरता जाहिर की है. दरअसल राज्यपाल बीते सोमवार को नूंह जिले में पहुंचे (bandaru dattatreya in nuh) थे. इस दौैरान उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील की साथ ही अधिकारियों को वैक्सिनेशन की रफ्तार में और तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए हैं.

जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर बसंत दूबे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अब तक 610837 लोगों को पहली खुराक तथा 125276 तक लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है. कुल मिलाकर जिले में 736113 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. डा. वसंत दूबे ने कहा कि जब पीएम, सीएम, गवर्नर, डीसी, एडीसी, एसडीएम ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार,स्वास्थ्य विभाग, नंबरदार उलेमा सब मिलकर प्रयास करें तो अच्छे नतीजे आना लाजमी है.

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मेहनत धर्म गुरुओं की है. इन्होंने न केवल जुम्मे की नमाज में लोगों से अपील की बल्कि मस्जिदों में भी ऐलान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना का टीका लगवाया जाए. मस्जिदों के इमामओ ने भी इस अभियान में कड़ी मेहनत की है. इसके अलावा चौकीदार, नंबरदार, अध्यापक, स्कूली छात्रों ने अपना योगदान दिया है. प्रशासन के आला अधिकारियों के लगातार दौरों से उत्साहवर्धन टीमों का होता रहा है. अब वह दिन दूर नहीं जब जल्द ही मेवात जिले के हर व्यक्ति को कोरोना का पहला टीका लग जाएगा.

डॉक्टर बसंत दूबे ने कहा कि उसके बाद दूसरी खुराक के लिए तेजी से प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके के स्टाफ की कोई कमी नहीं है. जितना जरूरत हो रही है उतना ही उन्हें को कोविशिल्ड वैक्सीन के टीके दिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर देश की तीन जानी -मानी हस्तियों तथा धर्म गुरुओं की मेहनत का असर अब हरियाणा के नूंह जिले में दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए कहीं मिल रहा गिफ्ट तो कहीं विशेष छूट, आप भी उठाएं लाभ

बता दें कि कुछ दिन पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों व उपायुक्तों से संवाद कर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नूंह के उपायुक्त से बातचीत कर जिले में कोरोना वैक्सीनेसन के बारे में जानकारी ली थी. जिले में कम वैक्सीनेशन को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने नूंह उपायुक्त शक्ति सिंह से बातचीत कर जिले में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि कोरोना का अब तनावपूर्ण माहौल नहीं है. इसमें जितना ज्यादा वैक्सीनेशन करेंगे उतना ही राज्यों के लिए फायदेमंद होगा.

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार वाले जिलों की सूची से बाहर आया नूंह जिला, PM मोदी ने जताई थी चिंता

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

नूंह: हरियाणा के नूंह में वैक्सीनेशन की रफ्तार (Nuh corona vaccination ) को लेकर देश के प्रधानमंत्री चिंता जाहिर कर चुके हैं. अब इस वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी गंभीरता जाहिर की है. दरअसल राज्यपाल बीते सोमवार को नूंह जिले में पहुंचे (bandaru dattatreya in nuh) थे. इस दौैरान उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील की साथ ही अधिकारियों को वैक्सिनेशन की रफ्तार में और तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए हैं.

जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर बसंत दूबे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अब तक 610837 लोगों को पहली खुराक तथा 125276 तक लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है. कुल मिलाकर जिले में 736113 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. डा. वसंत दूबे ने कहा कि जब पीएम, सीएम, गवर्नर, डीसी, एडीसी, एसडीएम ,तहसीलदार, नायब तहसीलदार,स्वास्थ्य विभाग, नंबरदार उलेमा सब मिलकर प्रयास करें तो अच्छे नतीजे आना लाजमी है.

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा मेहनत धर्म गुरुओं की है. इन्होंने न केवल जुम्मे की नमाज में लोगों से अपील की बल्कि मस्जिदों में भी ऐलान किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना का टीका लगवाया जाए. मस्जिदों के इमामओ ने भी इस अभियान में कड़ी मेहनत की है. इसके अलावा चौकीदार, नंबरदार, अध्यापक, स्कूली छात्रों ने अपना योगदान दिया है. प्रशासन के आला अधिकारियों के लगातार दौरों से उत्साहवर्धन टीमों का होता रहा है. अब वह दिन दूर नहीं जब जल्द ही मेवात जिले के हर व्यक्ति को कोरोना का पहला टीका लग जाएगा.

डॉक्टर बसंत दूबे ने कहा कि उसके बाद दूसरी खुराक के लिए तेजी से प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके के स्टाफ की कोई कमी नहीं है. जितना जरूरत हो रही है उतना ही उन्हें को कोविशिल्ड वैक्सीन के टीके दिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर देश की तीन जानी -मानी हस्तियों तथा धर्म गुरुओं की मेहनत का असर अब हरियाणा के नूंह जिले में दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए कहीं मिल रहा गिफ्ट तो कहीं विशेष छूट, आप भी उठाएं लाभ

बता दें कि कुछ दिन पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों व उपायुक्तों से संवाद कर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नूंह के उपायुक्त से बातचीत कर जिले में कोरोना वैक्सीनेसन के बारे में जानकारी ली थी. जिले में कम वैक्सीनेशन को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने नूंह उपायुक्त शक्ति सिंह से बातचीत कर जिले में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि कोरोना का अब तनावपूर्ण माहौल नहीं है. इसमें जितना ज्यादा वैक्सीनेशन करेंगे उतना ही राज्यों के लिए फायदेमंद होगा.

ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार वाले जिलों की सूची से बाहर आया नूंह जिला, PM मोदी ने जताई थी चिंता

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 7, 2021, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.