ETV Bharat / state

दूल्हे को पहनाने वाली 8 लाख से ज्यादा की नोटों की माला लूटी, एक आरोपी गिरफ्तार

Garland of notes looted in Nuh: नूंह में लूट की एक अजीब घटना सामने आई है. शादी में दूल्हे के लिए नोटों की डिजाइन वाली माला सप्लाई करने गए डिलिवरी बॉय से 8 लाख से ज्यादा की माला लूट ली गई. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Garland of Notes Looted in Nuh
Garland of Notes Looted in Nuh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 18, 2023, 7:46 PM IST

नूंह: शादी में नोटों की माला किराए पर देने वाले व्यापारी के डिलीवरी बॉय से करीब साढ़े आठ लाख रुपए की माला लूटने का मामला सामने आया है. घटना नूंह-होडल मार्ग पर उजीना गांव के पास की है. तीन लोगों पर लाखों रुपए की माला लूटने का आरोप है. इनमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे लगभग 7 लाख रुपए की नगदी की माला बरामद कर ली गई है.

पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सालाहेड़ी के रहने वाले मोहमद साद पुत्र महमूद ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि वो निखिल गुप्ता उर्फ डूडा की नूंह की एक दुकान पर काम करता है. 17 नवंबर 2023 को निखिल गुप्ता ने उसे 8 लाख 5 हजार रु की कुल 13 माला दी थी. जिनमें 11 माला 64,000 रुपये की, एक 51 हजार की और एक 50 हजार की थी. व्यापारी ने डिलीवरी देने के लिए पार्टी का मोबाइल नंबर देकर गांव मलाई भेजा था.

पीड़ित के मुताबिक मलाई के अड्डे पर करीब 12 बजे पहुंचकर उसने फोन पार्टी को फोन किया तो उसने कहा कि वो 5 मिनट में पहुंच रहा है. इसी दौरान कुछ देर में तीन व्यक्ति एक स्विफ्ट डिजायर से पहुंचे. वो उनसे बात करके उनके साथ उनकी गाड़ी में बैठ गया. पीड़ित ने बताया कि गाड़ी में बैठाकर आरोपी बहाने से वो उसे केनपैक के पास लेकर पहुंचे.

इसी दौरान सीट के निचे छुपा कर रखे लोहे का सरिया निकाल कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने उसे जमकर पीटा और नोटों की माला छीन ली. इसके बाद वो उसे खिड़की से नीचे फेंककर फरार हो गए. उसने शोर मचाया लेकिन तब तक आरोपी मौका पाकर गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गए. नूंह सदर थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गाय है. उसके पास से करीब 7 लाख रुपये बरामद हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- नूंह में कुआं पूजन के बाद पथराव मामला, दो छात्र को बाल सुधार गृह भेजा गया, एक को मिली जमानत

ये भी पढ़ें- साइबर ठगी की सनसनीखेज वारदात, कंपनी के खाते से उड़ाये 25 लाख, दिल्ली के 2 आरोपी गिरफ्तार

नूंह: शादी में नोटों की माला किराए पर देने वाले व्यापारी के डिलीवरी बॉय से करीब साढ़े आठ लाख रुपए की माला लूटने का मामला सामने आया है. घटना नूंह-होडल मार्ग पर उजीना गांव के पास की है. तीन लोगों पर लाखों रुपए की माला लूटने का आरोप है. इनमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे लगभग 7 लाख रुपए की नगदी की माला बरामद कर ली गई है.

पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सालाहेड़ी के रहने वाले मोहमद साद पुत्र महमूद ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि वो निखिल गुप्ता उर्फ डूडा की नूंह की एक दुकान पर काम करता है. 17 नवंबर 2023 को निखिल गुप्ता ने उसे 8 लाख 5 हजार रु की कुल 13 माला दी थी. जिनमें 11 माला 64,000 रुपये की, एक 51 हजार की और एक 50 हजार की थी. व्यापारी ने डिलीवरी देने के लिए पार्टी का मोबाइल नंबर देकर गांव मलाई भेजा था.

पीड़ित के मुताबिक मलाई के अड्डे पर करीब 12 बजे पहुंचकर उसने फोन पार्टी को फोन किया तो उसने कहा कि वो 5 मिनट में पहुंच रहा है. इसी दौरान कुछ देर में तीन व्यक्ति एक स्विफ्ट डिजायर से पहुंचे. वो उनसे बात करके उनके साथ उनकी गाड़ी में बैठ गया. पीड़ित ने बताया कि गाड़ी में बैठाकर आरोपी बहाने से वो उसे केनपैक के पास लेकर पहुंचे.

इसी दौरान सीट के निचे छुपा कर रखे लोहे का सरिया निकाल कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने उसे जमकर पीटा और नोटों की माला छीन ली. इसके बाद वो उसे खिड़की से नीचे फेंककर फरार हो गए. उसने शोर मचाया लेकिन तब तक आरोपी मौका पाकर गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गए. नूंह सदर थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गाय है. उसके पास से करीब 7 लाख रुपये बरामद हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- नूंह में कुआं पूजन के बाद पथराव मामला, दो छात्र को बाल सुधार गृह भेजा गया, एक को मिली जमानत

ये भी पढ़ें- साइबर ठगी की सनसनीखेज वारदात, कंपनी के खाते से उड़ाये 25 लाख, दिल्ली के 2 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.