नूंह: गांधी ग्राम घासेड़ा में सोमवार को मिशन इंद्रधनुष के चौथे और आखिरी चरण का अभियान की शुरुआत स्वास्थ्य विभाग ने मस्जिद और मदरसों से की. इस दौरान मस्जिद-मदरसे के धर्मगुरु भी मौजूद रहे.
सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि कुछ भ्रांतियों की वजह से टीकाकरण में मेवात जिले के लोग कम दिलचस्पी दिखाते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से इस में बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि मुफ्ती जाहिद हुसैन , मुफ्ती इब्राहिम, मौलाना शेर मोहम्मद अमीनी जैसे बड़े धार्मिक गुरुओं के अलावा अन्य धार्मिक गुरुओं से भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें संपर्क कर रही हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये
उन्होंने कहा कि इस बार 0 - 2 वर्ष तक के 14583 बच्चों को और 3239 गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीका लगाएंगी. सिविल सर्जन ने कहा कि तावडू जैसे इलाकों में तो 100 फीसदी ये अभियान सफल रहा है, लेकिन फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना खंड इसमें कुछ फिसड्डी रहे हैं.
10 दिन तक चलेगा टीकाकरण अभियान
आपको बता दें कि नूंह जिले में डिप्थीरिया से बीते साल कई बच्चों की जान चली गई थी. जिसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण को लेकर खासा गंभीर है. मिशन इंद्रधनुष आज से शुरू हो चुका है, जो तकरीबन 10 दिनों तक चलेगा.