ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, परचून की दुकान और दो घरों का सामान जला - nuh news

बीते बुधवार को नूंह के पुन्हाना खंड के गांव गोधौला में आग लगने से भयानक तबाही हुई. आग इतनी भयानक लगी कि दो दुकान और घर को चपेट में ले लिया. जिससे ग्रामीणों का लाखों का नुकसान हो गया.

घर में लगी आग
author img

By

Published : May 10, 2019, 6:55 PM IST

नूंह: जिले के पुन्हाना खंड के गांव गोधौला में तारों के आपस में भीड़ने के बाद शॉर्ट सर्किट सें बुधवार दोपहर के समय गांव में स्थित दो दुकानों सहित दो घरों में आग लग गई. आग लगने से दुकान और घर के अंदर रखा सारा सामान और रुपये जलकर राख हो गए. गांव के लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि मौके पर फायर बिग्रेड नहीं आती तो पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता.

बता दें कि जिस समय आग लगी उस समय तेज हवाएं चल रही थी. घर के बाहर बंधी बकरी भी आग की चपेट में आने से जलकर मर गई. आग लगने से दुकान और घरों में हजारों का नुकसान बताया जा रहा है. ग्रामीणों बताया कि दोपहर तेज हवाएं चल रही थी. जिसके कारण गांव के घरों के बीच से जाने वाली बिजली की तारे आपस में टकरा गई. जिससे दुकान के पास रखी पूली में आग गयी. पूली में आग लगने से गांव में स्थित दुकानों में आग पहुंच गई.

देखें वीडियो

जिससे परचून की दुकान में रखे दो फ्रिज, कुलर, सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि 200 मीटर दूर आसिफ, रोशन के दो घरों तक पहुंच गई. जिससे घरों में रखा भूसा, कपड़े, टीवी सहित पूरा सामान जल गया और घर के बाहर बंधी बकरी आग में जल कर मर गई.

फिरोज खान, पीड़ित

मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारा सामान जल कर राख हो गया था. वहीं गांव के लोगों का आरोप है कि आग लगने की वजह प्रशासन की लापरवाही है. गांव के अंदर आए दिन तार ढीले होने के वजह से लटकते रहते हैं. अब ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

नूंह: जिले के पुन्हाना खंड के गांव गोधौला में तारों के आपस में भीड़ने के बाद शॉर्ट सर्किट सें बुधवार दोपहर के समय गांव में स्थित दो दुकानों सहित दो घरों में आग लग गई. आग लगने से दुकान और घर के अंदर रखा सारा सामान और रुपये जलकर राख हो गए. गांव के लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि मौके पर फायर बिग्रेड नहीं आती तो पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता.

बता दें कि जिस समय आग लगी उस समय तेज हवाएं चल रही थी. घर के बाहर बंधी बकरी भी आग की चपेट में आने से जलकर मर गई. आग लगने से दुकान और घरों में हजारों का नुकसान बताया जा रहा है. ग्रामीणों बताया कि दोपहर तेज हवाएं चल रही थी. जिसके कारण गांव के घरों के बीच से जाने वाली बिजली की तारे आपस में टकरा गई. जिससे दुकान के पास रखी पूली में आग गयी. पूली में आग लगने से गांव में स्थित दुकानों में आग पहुंच गई.

देखें वीडियो

जिससे परचून की दुकान में रखे दो फ्रिज, कुलर, सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि 200 मीटर दूर आसिफ, रोशन के दो घरों तक पहुंच गई. जिससे घरों में रखा भूसा, कपड़े, टीवी सहित पूरा सामान जल गया और घर के बाहर बंधी बकरी आग में जल कर मर गई.

फिरोज खान, पीड़ित

मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारा सामान जल कर राख हो गया था. वहीं गांव के लोगों का आरोप है कि आग लगने की वजह प्रशासन की लापरवाही है. गांव के अंदर आए दिन तार ढीले होने के वजह से लटकते रहते हैं. अब ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- आग से लाखों का नुकसान , बेजुबान की गई जान
नूंह जिले के पुन्हाना खंड के गांव गोधौला में तारों के आपस में भीडने के बाद शार्टशर्किट सें बुधवार दोपहर के समय गांव में स्थित दो दुकानों सहित , दो घरों में आग लग गयी। आग लगने से दुकान एवं घर के अंदर रखा सारा सामान एवं रूपये जलकर राख हो गया। गांव के लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि मौके पर फायर बिग्रेड नहीं आती तो पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता। जिस समय आग लगी उस समय तेज हवाएं चल रही थी। घर के बाहर बंधी बकरी भी आग की चपेट में आने से जलकर मर गयी। आग लगने से दुकान एवं घरों में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। गांव के सूरज, शहाब खां, जाकिर, अख्तर, राशीद, मोरमल, अजरूदीन, फत्तू ने बताया कि दोपहर तेज हवाएं चल रही थी। जिसके कारण गांव के घरों के बीच से जाने वाली बिजली के तारे आपस में टकरा गयी। जिससे दुकान के पास रखी पूली में आग गयी। पूली में आग लगने से गांव में स्थित जुबेर, फारूक की परचूने की दुकानों में आग पहुंच गयी। जिससे परचूने की दुकान में रखे दो फ्रिज, कुलर, सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि 200 मीटर दूर आसिफ, रोशन के दो घरों तक पहुंच गयी। जिससे घरों में रखा भूसा, कपडे, टीवी सहित पूरा सामान जल गया और घर के बाहर बंधी बकरी आग में जल कर मर गयी। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक लाखों का सामान जल कर राख हो गया। वहीं गांव के लोगों का आरोप है कि आग लगने का कारण प्रशासन की लापरवाही है। गांव के अंदर आए दिन तार ढीले होने के वजह से लटकते रहते है। गांव के लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
बाइट;- फिरोज खान परिजन
बाइट;- पीड़ित परिजन
बाइट;- पीड़ित परिजन
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- आग से लाखों का नुकसान , बेजुबान की गई जान
नूंह जिले के पुन्हाना खंड के गांव गोधौला में तारों के आपस में भीडने के बाद शार्टशर्किट सें बुधवार दोपहर के समय गांव में स्थित दो दुकानों सहित , दो घरों में आग लग गयी। आग लगने से दुकान एवं घर के अंदर रखा सारा सामान एवं रूपये जलकर राख हो गया। गांव के लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि मौके पर फायर बिग्रेड नहीं आती तो पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता। जिस समय आग लगी उस समय तेज हवाएं चल रही थी। घर के बाहर बंधी बकरी भी आग की चपेट में आने से जलकर मर गयी। आग लगने से दुकान एवं घरों में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। गांव के सूरज, शहाब खां, जाकिर, अख्तर, राशीद, मोरमल, अजरूदीन, फत्तू ने बताया कि दोपहर तेज हवाएं चल रही थी। जिसके कारण गांव के घरों के बीच से जाने वाली बिजली के तारे आपस में टकरा गयी। जिससे दुकान के पास रखी पूली में आग गयी। पूली में आग लगने से गांव में स्थित जुबेर, फारूक की परचूने की दुकानों में आग पहुंच गयी। जिससे परचूने की दुकान में रखे दो फ्रिज, कुलर, सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि 200 मीटर दूर आसिफ, रोशन के दो घरों तक पहुंच गयी। जिससे घरों में रखा भूसा, कपडे, टीवी सहित पूरा सामान जल गया और घर के बाहर बंधी बकरी आग में जल कर मर गयी। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक लाखों का सामान जल कर राख हो गया। वहीं गांव के लोगों का आरोप है कि आग लगने का कारण प्रशासन की लापरवाही है। गांव के अंदर आए दिन तार ढीले होने के वजह से लटकते रहते है। गांव के लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
बाइट;- फिरोज खान परिजन
बाइट;- पीड़ित परिजन
बाइट;- पीड़ित परिजन
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- आग से लाखों का नुकसान , बेजुबान की गई जान
नूंह जिले के पुन्हाना खंड के गांव गोधौला में तारों के आपस में भीडने के बाद शार्टशर्किट सें बुधवार दोपहर के समय गांव में स्थित दो दुकानों सहित , दो घरों में आग लग गयी। आग लगने से दुकान एवं घर के अंदर रखा सारा सामान एवं रूपये जलकर राख हो गया। गांव के लोगों ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि मौके पर फायर बिग्रेड नहीं आती तो पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता। जिस समय आग लगी उस समय तेज हवाएं चल रही थी। घर के बाहर बंधी बकरी भी आग की चपेट में आने से जलकर मर गयी। आग लगने से दुकान एवं घरों में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। गांव के सूरज, शहाब खां, जाकिर, अख्तर, राशीद, मोरमल, अजरूदीन, फत्तू ने बताया कि दोपहर तेज हवाएं चल रही थी। जिसके कारण गांव के घरों के बीच से जाने वाली बिजली के तारे आपस में टकरा गयी। जिससे दुकान के पास रखी पूली में आग गयी। पूली में आग लगने से गांव में स्थित जुबेर, फारूक की परचूने की दुकानों में आग पहुंच गयी। जिससे परचूने की दुकान में रखे दो फ्रिज, कुलर, सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि 200 मीटर दूर आसिफ, रोशन के दो घरों तक पहुंच गयी। जिससे घरों में रखा भूसा, कपडे, टीवी सहित पूरा सामान जल गया और घर के बाहर बंधी बकरी आग में जल कर मर गयी। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक लाखों का सामान जल कर राख हो गया। वहीं गांव के लोगों का आरोप है कि आग लगने का कारण प्रशासन की लापरवाही है। गांव के अंदर आए दिन तार ढीले होने के वजह से लटकते रहते है। गांव के लोगों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
बाइट;- फिरोज खान परिजन
बाइट;- पीड़ित परिजन
बाइट;- पीड़ित परिजन
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.