नूंह: बीती रात नूंह में आगजनी की घटना से 4 लकड़ी के खोखे और उनमें रखा सामान जलकर राख हो गया. आगजनी की यह घटना नगीना-पुनहाना मार्ग पर पिनगवां कस्बे में हुई. जहां इन खोखों में रखा करीब 5 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. नूंह में आग की घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है. पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है.
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे पिनगवां कस्बे में मुख्य मार्ग पर रखे जूता-चप्पल, लकड़ी का सामान, बिसारत इत्यादि के खोखों में अचानक आग की लपटें उठने लगी. आग को बुझाने की लोगों ने कोशिश की, लेकिन पानी नहीं होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जब तक नूंह दमकल विभाग को आगजनी की सूचना दी जाती और दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया.
पढ़ें : यमुनानगर और गुरुग्राम में आगजनी की घटनाएं, लाखों के नुकसान की आशंका
इतना ही नहीं खोखों के समीप एक बड़े पीपल के पेड़ में भी आग से नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि इन खोखों के ऊपर से बिजली की केबल गुजर रही थी. अंदेशा जताया जा रहा है कि इस लाइन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ही यह आग लगी है. खास बात यह है कि पिछले कई दिनों से नूंह में लगातार आ रहे तेज आंधी- तूफान का असर बिजली के तारों पर भी पड़ा है. इसके कारण कई जगह बिजली के तार ढीले हो गए हैं.
पढ़ें : फतेहाबाद के लहंगा स्टोर में देर रात लगी भीषण आग, करीब 20 लाख का सामान जलकर स्वाहा
अंदेशा जताया जा रहा है कि यहां भी शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी लगी हो और वह कुछ ही देर में आग के गोले में तब्दील हो गई होगी. इस आगजनी में छोटे दुकानदारों का व्यवसाय चौपट हो गया है. दुकानदारों को आगजनी से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसे में उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बता दें कि इस जगह पर आग लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यहां और आस पास शॉर्ट सर्किट होने की वजह से कई बार खोखों में आग लग चुकी है.