नूंहः नामांकन के चौथे दिन अपना पर्चा भरने गए बीजेपी और जेजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. मामला इतना गंभीर हो गया कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता लाठी-डंडों तक पर उतर आए. यही नहीं इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ है. इस झड़प में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई तो वहीं कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. झगड़े के कारण सड़क पर लंबा जाम भी लग गया.
जोश में खोए होश!
गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे बीजेपी-जेजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नूंह में अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं के नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे. दोपहर के समय जब बीजेपी कार्यकर्ता गुरुग्राम-अलवर मार्ग पर स्थित जेजेपी कार्यालय के सामने से गुजर रहे थे तो जोश में दोनों दलों के नेता आपस में भिड़ गए. झगड़ा लाठी-डंडे से पथराव तक पहुंच गया. इस दौरान न केवल आधा दर्जन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई बल्कि कई कार्यकर्ताओं को चोट आने की खबर भी है.
ताकत दिखाने उतरे थे प्रत्याशी
बता दें कि बीजेपी नेता चौधरी जाकिर हुसैन और जेजेपी उम्मीदवार तैयब हुसैन घासेड़िया अपना पर्चा दाखिल करने के लिए निकले थे. जिसमें दोनों नेता भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाना चाहते थे, लेकिन नामांकन से पहले ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को ताकत दिखा दी. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद जोश में कार्यकर्ता होश खो बैठे और आपस में ही भिड़ गए.
तनाव बरकरार
मौके पर मौजूद नूंह डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी नामांकन भरने आए नेताओं के कुछ कार्यकर्ता आपस में भिड़े हुए हैं. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया. जिसके बाद मामला तो शांत हो गया, लेकिन तनाव अभी बरकरार है. फिलहाल तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है ताकि दोबारा इस तरह की घटना ना हो.
ये भी पढ़ेंः CM पर उमेश अग्रवाल का वार, कहा- 'देखो फरसे की धार, कुछ गर्दन काट दी, कुछ काटने को तैयार'