नूंह: नूंह में सुनहेड़ा बॉर्डर पर किसान आंदोलन (Farmer protest) लगातार जारी है. आंदोलन को मजबूती देने के लिए नूंह में 29 अगस्त को बड़ी किसान पंचायत का आयोजन भी किया जाएगा. किसान पंचायत को संबोधित करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (rakesh tikait), प्रोफेसर योगेंद्र यादव, युद्धवीर सिंह सहित और भी कई बड़े किसान नेता नूंह आएंगे. इस पंचायत का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित अनाज मंडी नूंह में किया जाएगा.
इस पंचायत में नूंह जिले के हजारों लोग शिरकत करेंगे. जिनमें बुजुर्ग, महिला, बच्चे सभी शामिल होंगे. नूंह की धरती पर राकेश टिकैत पहली बार आ रहे हैं इसलिए इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय किसान नेताओं में उत्साह है और उन्होंने कार्यक्रम की परमिशन लेने के लिए पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनिया से बुधवार को मुलाकात भी की. किसान नेताओं ने कहा कि कार्यक्रम की लिखित इजाजत जिला प्रशासन से मिलने की पूरी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी की तिरंगा यात्रा का जवाब! किसान भी 15 अगस्त को निकालेंगे तिरंगा यात्रा
वहीं पंचायत के बार में ज्यादा जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष किसान नेता आजाद कंकरखेड़ी ने कहा कि राकेश टिकैत किसानों के मन की बात सुनने के लिए नूंह की धरती पर आ रहे हैं. इसलिए इस कार्यक्रम में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी. इसके अलावा उनके साथ प्रोफेसर योगेंद्र यादव व बड़े किसान नेता युद्धवीर किसान के अलावा कई किसान नेता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि आगामी 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश में होने जा रही बड़ी महापंचायत में लोगों को दावत देने के लिए भी किसान नेता राकेश टिकैत व उनके साथी नूंह आ रहे हैं.
गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान दिल्ली से लगती सीमाओं पर धरने (Farmer protest Agricultural Law) पर बैठे हैं. ये किसान आंदोलन पिछले 9 महीनों से चल रहा है. सरकार जहां किसानों की मांगे नहीं मान रही वहीं किसान भी आंदोलन से पीछे नहीं हट रहे हैं. इस किसान आंदोलन में अपनी भागीदारी दर्ज करने के लिए नूंह में भी सुनहेड़ा बॉर्डर पर किसान आंदोलन लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: उप मुख्यमंत्री का विरोध करने पहुंचे किसान की हार्ट अटैक से मौत