नूंह: देश में बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा (eid-ul-adha 2022 in india) है. नूंह में भी मुस्लिम धर्म के लोगों ने ईद उल अजाह का त्योहार अमन व शांति के साथ मनाया (happy eid-ul-adha 2022 in Nuh) माज पढ़ी. नमाज के बाद सभी ने एक साथ मुल्क में अमन व शांति की दुआ मांगी.
नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर बकरीद की बधाई दी और एक-दूसरे के घर जाकर मिठाई बांटी. ईदगाह में मौलाना जहीर अहमद बलई ने ईद उल अजाह (Eid Al Adha 2022) की नमाज अता कराई. इस दौरान ईदगाह का नजारा देखने खुशनुमा रहा.
ईदगाह में छोटे, बड़े-बुजुर्ग हजारों की संख्या में एक कतार में खड़े हुए और सभी ने एक साथ नमाज पढ़ी. उसके बाद मुल्क की बेहतरी और अमन व शांति के लिए दुआ मांगी. नमाजियों ने कहा कि उस जानवर की कुर्बानी करें जो कानून इजाजत देता हो. बकरीद के मौके पर साफ सफाई रखें, गंदगी ना फैलाएं, आपसी भाईचारे को कायम रखने के लिए कोई भी ऐसी कुर्बानी ना करें जो काननू इजाजत ना देता हो.
कोविड महामारी के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में हर्षोल्लास नजर आया. कोविड के चलते मुस्लिम समाज के लोग खुले में ईद व बकरीद की नमाज अता नहीं कर पा रहे थे. लंबे अंतराल के बाद खुले में एक साथ हजारों लोग नमाज पढ़ने के लिए (bakrid 2022 in Nuh) निकले. नमाज के दौरान अमन व भाईचारे की दुआ मांगी गई तो एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई. नमाज के बाद एक दूसरे के घर टोलियों में जाकर अलग-अलग व्यंजनों का जायका लिया. बच्चों को बड़ों ने ईदी का उपहार दिया तो बच्चे भी बेहद खुश दिखाई दिए. महिलाएं भी खुश नजर (bakrid 2022 india ) आईं.