ETV Bharat / state

नूंह में कार से 42 किलो गांजा पत्ती बरामद, एक नशा तस्कर गिरफ्तार

Nuh Crime News: नूंह पुलिस ने एक नशा तस्कर को 42 किलो 320 ग्राम गांजा पत्ती व एक टोयोटा कार सहित गिरफ्तार (drug paddler arrested in nuh) किया है.

drug paddler arrested in nuh
drug paddler arrested in nuh
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 5:12 PM IST

नूंह: जिला पुलिस ने विशेष नशा विरोधी अभियान के तहत नूंह सदर थाना एसएचओ अजयवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को एक नशा तस्कर को 42 किलो 320 ग्राम गांजा पत्ती व एक टोयोटा कार सहित गिरफ्तार (drug paddler arrested in nuh) किया है. जब्त नशीला पदार्थ गांजा पत्ती की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है. नूंह मुख्यालय डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि जयसिंहपुर चौकी इंचार्ज किताब सिंह की टीम चौकी के सामने नाकाबंदी पर मौजूद थी. इस दौरान सूचना मिली कि करन पुत्र रोहतास निवासी गांव कासीपुर जिला पलवल व इस्लाम निवासी चुऊण नंगला नशीला पदार्थ बेचने का कार्य करते हैं, वे टोयोटा कार में गांजा बेचने उजीना नूंह की तरफ से पलवल जा रहे हैं.

सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर कार चालक करन उर्फ बंटी को काबू कर लिया जबकि टोयोटा कार में पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर गाड़ी से उतरकर भाग गया. कार की डिग्गी की तलाशी के दौरान प्लास्टिक के कट्टे के अंदर 4 पैकेटों में 42 किलो 320 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी को बुधवार कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

ये भी पढ़ें- रोहतक में व्यवसायी के साथ हुई 4 लाख की ठगी, दिल्ली भेजे थे ट्रैक सूट पर नहीं हुआ भुगतान

पुलिस आरोपी से इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है. वहीं एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि नशा-तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और नशा-तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. आमजन से भी अपील की है कि नशा-तस्करों व किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों की सूचना एंटी नॉरकोटिक सैल तावडू के मोबाइल 8930900297 पर व पुलिस अधीक्षक नूंह के मोबाइल 8930900220 पर दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

नूंह: जिला पुलिस ने विशेष नशा विरोधी अभियान के तहत नूंह सदर थाना एसएचओ अजयवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को एक नशा तस्कर को 42 किलो 320 ग्राम गांजा पत्ती व एक टोयोटा कार सहित गिरफ्तार (drug paddler arrested in nuh) किया है. जब्त नशीला पदार्थ गांजा पत्ती की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है. नूंह मुख्यालय डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि जयसिंहपुर चौकी इंचार्ज किताब सिंह की टीम चौकी के सामने नाकाबंदी पर मौजूद थी. इस दौरान सूचना मिली कि करन पुत्र रोहतास निवासी गांव कासीपुर जिला पलवल व इस्लाम निवासी चुऊण नंगला नशीला पदार्थ बेचने का कार्य करते हैं, वे टोयोटा कार में गांजा बेचने उजीना नूंह की तरफ से पलवल जा रहे हैं.

सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर कार चालक करन उर्फ बंटी को काबू कर लिया जबकि टोयोटा कार में पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर गाड़ी से उतरकर भाग गया. कार की डिग्गी की तलाशी के दौरान प्लास्टिक के कट्टे के अंदर 4 पैकेटों में 42 किलो 320 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी को बुधवार कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

ये भी पढ़ें- रोहतक में व्यवसायी के साथ हुई 4 लाख की ठगी, दिल्ली भेजे थे ट्रैक सूट पर नहीं हुआ भुगतान

पुलिस आरोपी से इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है. वहीं एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि नशा-तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और नशा-तस्करी का अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. आमजन से भी अपील की है कि नशा-तस्करों व किसी भी प्रकार के अपराध करने वालों की सूचना एंटी नॉरकोटिक सैल तावडू के मोबाइल 8930900297 पर व पुलिस अधीक्षक नूंह के मोबाइल 8930900220 पर दें. सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.