नूंह: हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल (DGP PK Agarwal in nuh) शनिवार को नूंह के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. साउथ रेंज आईजी एम रवि किरण के अलावा रेंज के अंतर्गत आने वाले 4 जिलों के पुलिस कप्तान लघु सचिवालय नूंह स्थित कार्यालय में बैठक में शामिल हुए. साउथ रेंज के आला पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी के साथ तकरीबन 3 घंटे विस्तार पूर्वक चर्चा की. बैठक के बाद डीजीपी ने कहा कि सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल के साथ उन्होंने साउथ रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था, अपराध की स्थिति के अलावा पुलिस कर्मचारियों की भलाई के काम को लेकर बातचीत की.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में क्या जरूरी कदम उठाए जाने हैं, अपराध पर नियंत्रण कैसे रहे, अनसुलझी बातों को तेजी से कैसे सुलझाया जाए, अपराधियों पर नकेल कसी जाए, पुलिस भलाई के लिए फैसले लिए जाए, ताकि पुलिस कर्मचारी हौसले के साथ काम कर सकें, इन सभी बातों पर गंभीरता से विचार हुआ. नूंह जिले में ओवरलोड, अवैध खनन के साथ-साथ अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए डीजीपी ने कहा कि मेवात पुलिस ने अच्छे कार्य किए है, लेकिन इनमें और सुधार कैसे किया जाए और सार्थक परिणाम सामने आए इसलिए और बेहतर करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर खोलने के लिए होने वाली मीटिंग में नहीं जाएंगे किसान नेता, ये है बड़ी वजह
वहीं डीजीपी पीके अग्रवाल ने किसानों को लेकर कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत के लिए जो कमेटी सरकार द्वारा गठित की गई है, वह रविवार को सुबह 11 बजे किसानों से मिलने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि आंदोलन को समाप्त कराने के रास्ते निकालने का प्रयास किया जाएगा, ताकि शांतिपूर्वक सफल वार्ता होने के उपरांत रास्तों को खाली कराया जा सके.
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर हाईवे का एक तरफ का रास्ता खुलवाने को लेकर हरियाणा सरकार की ओर से गठित की गई स्टेट लेवल कमेटी ने 19 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) समेत 43 किसान नेताओं को न्योता भेजा था. सोनीपत जिले के मुरथल में इस बैठक का आयोजन होना है. एक जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार को सिंघु बार्डर का एक तरफ का रास्ता खुलवाने को लेकर आदेश दिया है. हालांकि कुछ किसान नेताओं ने इस बैठक में जाने से इंकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर खुलवाने का मामला: किसानों को बातचीत का न्योता, लिस्ट में नहीं राकेश टिकैत का नाम