नूंहः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदेश के मुस्लिम बहुल जिले नूंह में लोग सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन किया. कानून के खिलाफ सड़क पर उतर कर भारी भीड़ ने 10 किलोमीटर लंबा मार्च निकाला. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नूंह से निकाला गया मार्च घासेड़ा गांव में पहुंचकर खत्म हुआ.
ज्यादातर लोगों को नहीं पता कानून के बारे में
मार्च में शामिल लोग जहां आजादी, आजादी के नारे लगा रहे थे. वहीं मार्च में शामिल ज्यादातर लोगों को ये भी नहीं पता था कि वो किस बात के लिए प्रदर्शन करने निकले हैं. प्रदेश में शामिल कई लोग इसे मुसलमानों के साथ ज्यादती के खिलाफ बता रहे थे, तो कोई प्रदर्शन को जामिया में लाठीचार्ज के खिलाफ बता रहा था. तो कोई कह रहा था कि इस कानून में मुसलमानों बच्चों को मारने के लिए कहा गया है. लेकिन ज्यादातर लोग नागरिक संशोधन कानून के बारे में नहीं बता पा रहे थे.
कानून-व्यवस्था को लेकर प्रशासन चौकस
वहीं नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जिले में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन चौकस है. सुरक्षा और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने 10 सुरक्षा बलों की कंपनियां जिले में तैनात की हैं. इसके अलावा अन्य जिले के दो डीएसपी को नूंह जिले में भेजा गया है. जिले में 6 डीएसपी पूरी तरह नजर रख रहे हैं. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यहां करीब 2 हजार पुलिसकर्मी जिनमें आइआरबी, आरएएफ सहित अन्य जिले के जवान तैनात किए हैं.
ये भी पढ़ेंः- पार्टी की पेंच कसने के लिए मैदान में उतरेंगे अभय चौटाला, सरकार की कमियों को करेंगे उजागर