नूंहः दिल्ली पुलिस के एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में (Delhi police asi suspicious death) माैत हो गई है. मृतक दिल्ली पुलिस में करीब 25 साल से एएसआई के पद पर अपनी सेवाएं दे रहा था. मृतक का नाम यूनुस खान था जो नूंह जिले के हथनगांव का रहने वाला था. वो अपनी दूसरी पत्नी हीना के साथ रह रहा था. परिजन को आशंका है की उसकी हत्या की गई है. परिजनों को दूसरी पत्नी एवं उसके परिजनों पर हत्या करने का शक है. जानकारी के अनुसार मृतक यूनुस की 2 पत्नियां हैं. पहली पत्नी नूंह जिले की है और उनके 7 बच्चे हैं.
दूसरी पत्नी दिल्ली की है जिसके 3 बच्चे बताए जा रहे हैं. एक पत्नी नूंह जिले के हथनगांव (Hathnganv in nuh) में रह रही थी तो दूसरी पत्नी यूनुस के साथ दिल्ली में रह रही थी. करीब 2 साल से यूनुस दिल्ली में पत्नी हीना के साथ रह रहा था. 1 महीने पहले यूनुस ने हीना को तलाक दे दिया. जिससे यूनुस और हीना के अलग हो गये. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. मृतक यूनुस के भाई अबदुल रहीम ने बताया की दिल्ली से यूनुस के ससुराल वालों का फोन आया था.
उन्होंने बताया था की तुम्हारे भाई यूनुस की मौत हो गई है. मौत की खबर सुनते ही वो दिल्ली पहुंचे. दिल्ली पुलिस ने यूनुस का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर (ASI death in delhi) कार्यरत था. रविवार देर शाम को उनका सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. परिजनों का कहना है कि युनूस एकदम स्वस्थ था. उसकी अचानक हुई मौत पर उन्हें संदेह है. यूनुस की मौत के कारण उसके परिवार में मातम पसर गया है.
इसे भी पढ़ें- गोवा सरकार CBI को सौंपेगी जांच, गृह मंत्री को चिट्ठी लिखेंगे प्रमोद सावंत