नूंह: दीपावली नजदीक आते ही बाजार सज गए हैं, 27 अक्टूबर यानी रविवार को दीपावली मनाई जाएगी. लेकिन इसबार हरियाणा के लिए दीपावली खास इसलिए भी है कि हरियाणा में नई सरकार बनाने की कवायद जोरों पर है. वहीं बाजारों में भी त्योहार की खरीदारी के लिए रौनक भी देखने को मिल रही है लेकिन दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में रौनक व भीड़ देखने को मिल रही है पर लोग खरीदारी कम कर रहे हैं.
दुकानदारों में बढ़ी बेचैनी
दुकानदार का कहना है कि दीपावली पर्व को देखकर लाखों का माल खरीदकर ले आये हैं, लेकिन खरीदार कम आने से दुकानदारों में बेचैनी बढ़ गई है. वहीं घरों व दुकान की सजावट की बात कि जाए तो मां लक्ष्मी का प्रवेश के लिए चकाचौंध में कोई कमी नहीं है. बात अगर सुरक्षा व्यवस्था की करे तो जिले के पुलिस अधिकारी नाजनीन भसीन ने चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के आदेश दिए हैं.
प्रदूषण चलते पटाखे बाजार से दूर
प्रदूषण के चलते पटाखों को पिछली बार की तरह इस बार भी बाजार से दूर रखा गया है. पर कुछ लोग प्रशासन से छुपकर अब भी पटाखे बेच रहे हैं. लेकिन सरकार ने दीपावली पर प्रदूषण रहित पटाखे चलाने की अनुमति दी है.
ये भी पढ़ें:बीजेपी प्रभारी अनिल जैन का बयान, 'गोपाल कांडा से समर्थन नहीं लेगी बीजेपी'