नूंह: पुन्हाना के गांव एचवाड़ी के जंगल में वर्षों पुराने कुएं में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. शव मिलने की खबर पुलिस विभाग को दी, तो विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को निकालकर जांच शुरू की गई.
आपको बता दें कि एचवाड़ी गांव के पास वर्षों पुराना कुआं है, जिसमें ये शव मिला है. मंगलवार सुबह कुछ बकरी चराने वाले बच्चे जंगल में अपनी बकरियां चला रहे थे, तो उन्हें जैसे ही बदबू आई तो चरवाहे कुएं के पास गए.
कुएं के पास जाकर देखा तो कुएं में एक व्यक्ति का शव तैर रहा था. बच्चों ने शव को देखते ही घबराकर गांव की तरफ दौड़ लगाई. गांव में जाकर लोगों को बताया तो गांव के लोग कुएं के पास पहुंचे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस व्यक्ति की लाश मिली है, उसकी उम्र लगभग 35-40 साल है. जिसको लगभग 1 हफ्ते पहले मारकर कुएं में डाला गया है. शव के फूल जाने की वजह से लाश की पहचान होना मुश्किल है. अभी लाश को निकालकर मांडीखेड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मौके पर पुन्हाना डीएसपी अशोक कुमार, पुन्हाना थाना इंचार्ज अजयवीर भी पहुंचे. डीएसपी ने बताया कि पुलिस प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है. ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि व्यक्ति की हत्या की गई है या कोई अन्य वजह है. साथ ही वो यहां का रहने वाला है या नहीं.