नूंह: आईपीएल खेलना किसी भी युवा क्रिकेट खिलाड़ी का सपना होता है और इस सपने को पूरा किया है नूंह जिले के शिकरावां गांव में जन्मे शहबाज अहमद ने. शहबाज अहमद इस आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अपने आलराउंड प्रदर्शन से सिलेक्टर्स के फैसले को सही साबित कर दिया है.
स्टिव स्मिथ और धवन को दिखाया पवेलियन का रास्ता
पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कप्तान स्मिथ का शानदार कैच पकड़ने के बाद फिर दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन को आउट करने के बाद उनके परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है जिसके बाद सभी ने एक दूसरे को मुंह मीठा करवा कर बधाई दी.
शहबाज अहमद के ऑलराउंड प्रदर्शन से परिवार समेत पूरे गांव में खूशी का माहौल है. जिस दिन रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का मैच होता उस दिन दुकानों पर अपने क्षेत्र के ऑल राउंडर खिलाड़ी को देखने के लिए भीड़ जमा हो जाती है और सब एक साथ मैच का लुत्फ उठाते है.
विराट कोहली के भरोसे पर खरा उतरा नूंह का छोरा
शहबाज अहमद के बहतरीन प्रदर्शन पर उनके कोच जो कि उनके चाचा भी है, उनका कहना है कि शहबाज की काबिलयत पर भरोसा कर विराट कोहली ने उन्हें गेंद थमाई जिसके बाद उस समय ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे शिखर धवन को चलता कर पहला शिकार बनाया. उनके बाद अगले ही ओवर में शहबाज अहमद ने दिल्ली कैपिटल के कप्तान श्रेयश अय्यर को आउट किया। अगर उस समय शहबाज अहमद की किफायती गेंदबाजी नहीं हुई होती तो शायद आरसीबी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाती.
कुल मिलाकर कप्तान विराट कोहली ने दो क्षेत्रों में अब तक शहबाज को आजमाया है और उन्होंने उनके विश्वास को पूरी तरह से सही साबित करके दिखाया है. अगर इस युवा होनहार को बल्लेबाजी के ऊपरी क्रम में भेजा जाए तो यह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को विजेता बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है. नूंह की धरती पर जन्में शहबाज अहमद अब दुनिया के जाने माने क्रिकेटरों में शामिल हो चुके है. आईपीएल में खेलने का मौका उसे मिल चुका है और जब शहबाज अहमद का मैच होता है, तो पूरे जिले में बड़ी तादात में लोग टीवी से देर रात तक छिपके रहते हैं और एक-एक बॉल का लुत्फ उठाते हैं.
ये भी पढ़िए: मैं चाहता हूं कि IPL में खेलें पाकिस्तानी खिलाड़ी और PSL का हिस्सा बनें भारतीय : वसीम अकरम
शिकरावा गांव में आरसीबी के मैच वाले दिन लोग पूरा मैच देखते हैं और अपने लाड़ले के प्रदर्शन के बाद मिठाइयां उस खुशी का इजहार करते है. लोगों का कहना है की शहबाज अहमद आईपीएल खेल कर वापस घर आएगा तो उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा.