ETV Bharat / state

नूंह में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में पार्षद समेत 14 लोगों पर FIR - नूंह पार्षद धर्म परिवर्तन दबाव आरोप

रिठट गांव के एक शख्स ने पार्षद साहित 14 लोगों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

councilor accused of making pressure to convert religion in nuh
नूंह: पार्षद पर लगा धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप, 14 लोगों के खिलाफ FIR
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 1:54 PM IST

नूंह: रिठट गांव में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने और दबाव बनाने का आरोप लगाया है. जिन लोगों पर व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, उनमें पार्षद मुमताज और एक पूर्व सरपंच भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर 14 लोगों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक रीठट गांव निवासी पप्पू ने पिनगवां पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पार्षद मुमताज सहित कई लोग उसे धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का काम कर रहे हैं. उसके साथ मारपीट भी की गई है और धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.

नूंह में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में पार्षद समेत 14 लोगों पर FIR

जब इस बारे में पिनगवां थाना एसएचओ चंद्रभान से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पप्पू ने उन्हें शिकायत दी है. पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि जो व्यक्ति आरोप लगा रहा है वो 1 अगस्त को ईद-उल-अजहा के पर्व पर दो पक्षों में हुए हुए झगड़े में घायल हुआ था, लेकिन जो आरोप उसने लगाए हैं, उनकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद के जसाना गांव में बंधक बनाकर पति-पत्नी की हत्या, CCTV में कैद हुए हत्यारे

थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट, धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने, जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं के तहत पार्षद मुमताज सहित 14 लोगों को नामजद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अगर पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपों में सच्चाई नजर आती है तो नामजद लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

नूंह: रिठट गांव में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने और दबाव बनाने का आरोप लगाया है. जिन लोगों पर व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, उनमें पार्षद मुमताज और एक पूर्व सरपंच भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर 14 लोगों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक रीठट गांव निवासी पप्पू ने पिनगवां पुलिस को दी शिकायत में कहा कि पार्षद मुमताज सहित कई लोग उसे धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का काम कर रहे हैं. उसके साथ मारपीट भी की गई है और धर्म परिवर्तन नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.

नूंह में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में पार्षद समेत 14 लोगों पर FIR

जब इस बारे में पिनगवां थाना एसएचओ चंद्रभान से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पप्पू ने उन्हें शिकायत दी है. पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि जो व्यक्ति आरोप लगा रहा है वो 1 अगस्त को ईद-उल-अजहा के पर्व पर दो पक्षों में हुए हुए झगड़े में घायल हुआ था, लेकिन जो आरोप उसने लगाए हैं, उनकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़िए: फरीदाबाद के जसाना गांव में बंधक बनाकर पति-पत्नी की हत्या, CCTV में कैद हुए हत्यारे

थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट, धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने, जान से मारने की धमकी सहित कई धाराओं के तहत पार्षद मुमताज सहित 14 लोगों को नामजद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अगर पीड़ित द्वारा लगाए गए आरोपों में सच्चाई नजर आती है तो नामजद लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.