नूंह: हरियाणा में कोविड19 वायरस एक बार फिर तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. हरियाणा के ज्यादातर जिलों ने कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. नूंह में सरकारी कार्यालयों, मॉल्स और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के आदेश पर देश समेत हरियाणा में भी दो दिवसीय कोरोना मॉकड्रिल का आयोजन किया गया.
आज हरियाणा में मॉकड्रिल का दूसरा और आखिरी दिन है. इसी को लेकर नूंह जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर सर्वजीत थापा ने बताया कि नूंह में 11 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. जो नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. जिले में कोविड19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हैं. ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोरोना के लिए जितने भी उपकरण चाहिए वो सभी मौजूद हैं.
अगर कोरोना के केस बढ़ते हैं, तो मरीजों के बचाने के सभी इंतजाम स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद हैं. डॉक्टर सर्वजीत थापा सिविल सर्जन नूंह ने कहा कि अभी डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है. अगर किसी को खांसी है या बुखार है, तो वो अपनी जांच करवा सकते हैं. टेस्ट की सुविधा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध करा दी गई है. सीएमओ नूंह ने कहा के स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बिना मास्क घूम रहे लोग, कोरोना गाइडलाइन की नहीं हो रही पालना
उन्होंने मॉकड्रिल की तैयारियों का जायजा लिया है. अगर कोविड़ का कोई मरीज आता है, तो उसे कैसे रखना है. मॉकड्रिल में इसकी तैयारी की गई है. उन्होंने कहा कि हम तैयार हैं, लेकिन जो भी उच्चाधिकारियों व सरकार से निर्देश आते हैं तो उसको भी ध्यान में रखा जा रहा है. सीएमओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दूरी बनाकर रखें, मास्क जरूर पहनें और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ना जाएं.