ETV Bharat / state

बिछोर मंदिर का भगवान कृष्ण और राधा से विशेष संबंध, केशव कुंड में कान्हा ने किया था स्नान, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु - नूंह में धार्मिक स्थल

हरियाणा के नूंह जिले में कई धार्मिक स्थल हैं. नूंह जिले में 2 ऐसे गांव हैं, जिनका संबंध भगवान श्री कृष्ण और राधा से है. ये गांव नंदगांव से चंद किलोमीटर की दूरी पर है. आखिर ये दोनों गांव कौन-कौन से हैं और इन गांवों को लेकर क्या मान्यता है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Religious Places In Nuh)

Religious Places In Nuh
बिछोर मंदिर का भगवान कृष्ण और राधा से संबंध
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 8:43 AM IST

बिछोर मंदिर का भगवान कृष्ण और राधा से संबंध.

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में कई ऐसे गांव हैं जिनका संबंध देवी-देवताओं से है. नूंह जिले के 2 गांव ऐसे हैं जिनका संबंध भगवान श्रीकृष्ण और राधा से जोड़ा जाता है. दरअसल उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर जिले का बिछोर गांव बसा हुआ है. बिछोर गांव का इतिहास बेहद ही पौराणिक है. इस गांव से नंदगांव चंद किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है. जहां दुनियाभर के लोग नंदगांव बरसाना का दौरा करने के लिए आते हैं, प्राचीन मंदिर के पुजारी शत्रुघ्न पांडे ने बताया कि बिछोर गांव में प्राचीन केशव कुंड है और श्री लक्ष्मण जी का देशभर में एकमात्र मंदिर है.

ये भी पढ़ें: नलहरेश्वर महादेव मंदिर: स्वयंभू का एक ऐसा स्थान जहां कदम के पेड़ से लगातार निकलता है पानी, भगवान श्री कृष्ण से विशेष संबंध

प्राचीन मंदिर के पुजारी शत्रुघ्न पांडे के अनुसार, नंद गांव से चरवाहे अपनी गायों को चराने के लिए बिछोर गांव के आसपास के इलाके में आते थे. इस गांव में प्राचीन केशव कुंड है. उन्होंने कहा कि, यह कुंड हजारों साल पुराना है. पहले यह कच्चा था, लेकिन अब इसे करीब 50 साल पहले पक्का बना दिया गया है. इतिहासकार बताते हैं कि श्री कृष्ण और श्री राधा ने गाय चराते हुए इस केशव कुंड में स्नान किया था. गांव और आस-पास के लोग श्रद्धालु आज भी यहां डुबकी लगाते हैं.

Religious Places In Nuh
नूंह जिले बिछोर गांव में केशव कुंड.

इतिहासकार बताते हैं कि श्री कृष्ण और श्री राधा ने जब इस कुंड में डुबकी लगाई और पानी से बाहर आए तो उन्होंने एक दूसरे को नहीं पहचाना. यहीं पर वह बिछड़ गए, इसलिए इस गांव का नाम बिछोर पड़ा. इस गांव से चंद किलोमीटर की दूरी पर ही नूंह जिले का सिंगार गांव है, जो जिले का सबसे बड़ा गांव है. पुजारी के मुताबिक जब श्री कृष्ण व श्रीराधा सिंगार गांव पहुंचे तो उन्होंने एक-दूसरे को पहचान लिया. इसके बाद सिंगार गांव में ही भगवान श्री कृष्ण ने श्री राधा का श्रृंगार किया.

ये भी पढ़ें: देखरेख के अभाव में खंडहर हो रहा ऐतिहासिक चूहिमल तालाब, जानें इसकी खासियत

नंदगांव पास होने के कारण इस इलाके को बृज की भूमि कहा जाता है. मंदिर के पुजारी के मुताबिक केशव कुंड के समीप प्राचीन भोले बाबा का स्वयंभू मंदिर है. यहीं पर उनकी प्रतिमा है. इस मंदिर को हजारों साल पुराना बताया जाता है. यहीं वजह है कि श्रद्धालु दूर-दूर से भारी संख्या में यहां पूजा करने और केशव कुंड में स्नान करने आते हैं.

मान्यता है कि इस धार्मिक स्थल पर पूजा करने और केशव कुंड में स्नान करने से मन को शांति मिलती है. साथ ही श्रद्धालुओं की मनोकामना भी पूर्ण हो जाती है. मंदिर के पुजारी के अनुसार इन दिनों चौरासी कोस की परिक्रमा चल रही है, इसलिए आम दिनों के मुकाबले श्रद्धालुओं अधिक संख्या केशव कुंड और भोले बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं.

बिछोर मंदिर का भगवान कृष्ण और राधा से संबंध.

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में कई ऐसे गांव हैं जिनका संबंध देवी-देवताओं से है. नूंह जिले के 2 गांव ऐसे हैं जिनका संबंध भगवान श्रीकृष्ण और राधा से जोड़ा जाता है. दरअसल उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर जिले का बिछोर गांव बसा हुआ है. बिछोर गांव का इतिहास बेहद ही पौराणिक है. इस गांव से नंदगांव चंद किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है. जहां दुनियाभर के लोग नंदगांव बरसाना का दौरा करने के लिए आते हैं, प्राचीन मंदिर के पुजारी शत्रुघ्न पांडे ने बताया कि बिछोर गांव में प्राचीन केशव कुंड है और श्री लक्ष्मण जी का देशभर में एकमात्र मंदिर है.

ये भी पढ़ें: नलहरेश्वर महादेव मंदिर: स्वयंभू का एक ऐसा स्थान जहां कदम के पेड़ से लगातार निकलता है पानी, भगवान श्री कृष्ण से विशेष संबंध

प्राचीन मंदिर के पुजारी शत्रुघ्न पांडे के अनुसार, नंद गांव से चरवाहे अपनी गायों को चराने के लिए बिछोर गांव के आसपास के इलाके में आते थे. इस गांव में प्राचीन केशव कुंड है. उन्होंने कहा कि, यह कुंड हजारों साल पुराना है. पहले यह कच्चा था, लेकिन अब इसे करीब 50 साल पहले पक्का बना दिया गया है. इतिहासकार बताते हैं कि श्री कृष्ण और श्री राधा ने गाय चराते हुए इस केशव कुंड में स्नान किया था. गांव और आस-पास के लोग श्रद्धालु आज भी यहां डुबकी लगाते हैं.

Religious Places In Nuh
नूंह जिले बिछोर गांव में केशव कुंड.

इतिहासकार बताते हैं कि श्री कृष्ण और श्री राधा ने जब इस कुंड में डुबकी लगाई और पानी से बाहर आए तो उन्होंने एक दूसरे को नहीं पहचाना. यहीं पर वह बिछड़ गए, इसलिए इस गांव का नाम बिछोर पड़ा. इस गांव से चंद किलोमीटर की दूरी पर ही नूंह जिले का सिंगार गांव है, जो जिले का सबसे बड़ा गांव है. पुजारी के मुताबिक जब श्री कृष्ण व श्रीराधा सिंगार गांव पहुंचे तो उन्होंने एक-दूसरे को पहचान लिया. इसके बाद सिंगार गांव में ही भगवान श्री कृष्ण ने श्री राधा का श्रृंगार किया.

ये भी पढ़ें: देखरेख के अभाव में खंडहर हो रहा ऐतिहासिक चूहिमल तालाब, जानें इसकी खासियत

नंदगांव पास होने के कारण इस इलाके को बृज की भूमि कहा जाता है. मंदिर के पुजारी के मुताबिक केशव कुंड के समीप प्राचीन भोले बाबा का स्वयंभू मंदिर है. यहीं पर उनकी प्रतिमा है. इस मंदिर को हजारों साल पुराना बताया जाता है. यहीं वजह है कि श्रद्धालु दूर-दूर से भारी संख्या में यहां पूजा करने और केशव कुंड में स्नान करने आते हैं.

मान्यता है कि इस धार्मिक स्थल पर पूजा करने और केशव कुंड में स्नान करने से मन को शांति मिलती है. साथ ही श्रद्धालुओं की मनोकामना भी पूर्ण हो जाती है. मंदिर के पुजारी के अनुसार इन दिनों चौरासी कोस की परिक्रमा चल रही है, इसलिए आम दिनों के मुकाबले श्रद्धालुओं अधिक संख्या केशव कुंड और भोले बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.