नूंह: हरियाणा में भले ही विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुके हों और नतीजों के बाद बीजेपी-जेजेपी ने सरकार बना ली हो, लेकिन नूंह जिले के पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में अभी भी नेताओं की सियासी जंग जारी है. चुनाव हारने वाले निवर्तमान विधायक रहीस खान ने दो दिन पहले पुन्हाना में कार्यकर्ता मीटिंग बुलाकर चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर किसी ने मेरे कार्यकर्ताओं की तरफ हाथ किया तो उसका हाथ उखाड़ दिया जाएगा.
मोहम्मद इलियास ने किया शक्ति प्रदर्शन
जब ये बात नवनिर्वाचित विधायक मोहम्मद इलियास और उनके समर्थकों तक पहुंची तो उन्होंने भी रविवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए पिनगवां से पुन्हाना तक तकरीबन 10 किलोमीटर का रोड शो कर अपनी ताकत दिखाई. इसके बाद मोहम्मद इलियास ने पुन्हाना अनाज मंडी में एक जनसभा को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोले सांसद बृजेंद्र सिंह, 'जेजेपी-बीजेपी की खींचतान तो समय बताएगा'
ईंट का जवाब पत्थर से देंगे- विधायक
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता शांत और समझदार हैं. बगैर मतलब किसी से भिड़ने वाले नहीं हैं, लेकिन अगर उनको और उनके कार्यकर्ताओं को किसी ने धमकाने और डराने की कोशिश की तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.
'रहीस खान ने पुन्हाना की जनता को लूटा'
विधायक मोहम्मद इलियास ने कहा कि वे लड़ाई लड़ने के लिए विधायक नहीं बने हैं बल्कि क्षेत्र का विकास करने के लिए जनता ने उन्हें चुना है. उन्होंने कहा कि निवर्तमान विधायक चौधरी रहीस खान ने पांच साल तक जनता को दोनों हाथों से लूटा. अब उनके हाथ से जब सत्ता खिसकी तो उन्हें नींद नहीं आ रही है. ऐसे लुटेरों के मामलों की जांच कराई जाएगी और अगर वे दोषी पाए गए, तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी.
दोनों नेताओं के बीच सियासी जंग जारी
अब कुल मिलाकर दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यपाल भवन चंडीगढ़ में जब सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार शपथ ले रहे थे, तो पुन्हाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास रोड शो कर अपनी ताकत दिखाने में लगे हुए थे.
ये भी पढ़ें- नूंह जिले में नहीं खत्म हो पाया बीजेपी का सूखा, सभी तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत