ETV Bharat / state

Nuh Violence Update: नूंह हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान से की जाएगी पूछताछ, थाने में पेश होने का नोटिस - नूंह हिंसा में मामन खान से पूछताछ

31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के मामले में हिंदू संगठनों ने कांग्रेस विधायक मामन खान पर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने विधायक को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया है. नोटिस में आगामी 30 अगस्त को विधायक को नगीना थाने में पेश होने को कहा गया है.

Notice issued to Congress MLA Maman Khan
कांग्रेस विधायक मामन खान को नोटिस
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2023, 8:59 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. खबर है कि इस मामले में विधायक मामन खान से पूछताछ की जाएगी. बताया जा रहा है कि नूंह पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया है. हलांकि विधायक मामन खान ने नोटिस की जानकारी होने से इनकार किया है.

ये भी पढ़ें: फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान की सुरक्षा हटाई गई, नूंह हिंसा से जोड़ा गया था नाम, कांग्रेस नेता ने बताया जान को खतरा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई को हुई हिंसा में नगीना थाना पुलिस की ओर से फिरोजपुर झिरका विधायक को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया गया. नोटिस में आगामी 30 अगस्त को विधायक मामन खान को नगीना थाने में पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है.

नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, विधायक मामन खान ने नोटिस मिलने की जानकारी होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है. ना ही कोई मामला उनके संज्ञान में अभी तक आया है. नूंह हिंसा मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है. वो निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हैं. सूत्रों से पता चला है कि नूंह हिंसा व गांव में नाबालिग लड़की के आत्महत्या के मामले में भी विधायक मामन खान से पूछताछ हो सकती है.

जानकारी दे दें कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा का आरोप कुछ हिंदू संगठनों द्वारा कांग्रेस विधायक मामन खान पर लगाया गया था. इसके अलावा हिंसा संबंधित केस में भी विधायक समर्थित युवओं की गिरफ्तारी की गई. माना जा रहा है कि नूंह हिंसा मामले को लेकर पुलिस विधायक पर भी बड़ा शिकंजा कर सकती है.

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा के लिए क्या कांग्रेस विधायक मामन खान जिम्मेदार? सुनिए मोनू मानेसर पर दिया वो पुराना बयान, जिस पर मचा है बवाल

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है. खबर है कि इस मामले में विधायक मामन खान से पूछताछ की जाएगी. बताया जा रहा है कि नूंह पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया है. हलांकि विधायक मामन खान ने नोटिस की जानकारी होने से इनकार किया है.

ये भी पढ़ें: फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान की सुरक्षा हटाई गई, नूंह हिंसा से जोड़ा गया था नाम, कांग्रेस नेता ने बताया जान को खतरा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 जुलाई को हुई हिंसा में नगीना थाना पुलिस की ओर से फिरोजपुर झिरका विधायक को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया गया. नोटिस में आगामी 30 अगस्त को विधायक मामन खान को नगीना थाने में पुलिस के सामने पेश होने को कहा गया है.

नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने इसकी पुष्टि की है. वहीं, विधायक मामन खान ने नोटिस मिलने की जानकारी होने से इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है. ना ही कोई मामला उनके संज्ञान में अभी तक आया है. नूंह हिंसा मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है. वो निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हैं. सूत्रों से पता चला है कि नूंह हिंसा व गांव में नाबालिग लड़की के आत्महत्या के मामले में भी विधायक मामन खान से पूछताछ हो सकती है.

जानकारी दे दें कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल शोभा यात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा का आरोप कुछ हिंदू संगठनों द्वारा कांग्रेस विधायक मामन खान पर लगाया गया था. इसके अलावा हिंसा संबंधित केस में भी विधायक समर्थित युवओं की गिरफ्तारी की गई. माना जा रहा है कि नूंह हिंसा मामले को लेकर पुलिस विधायक पर भी बड़ा शिकंजा कर सकती है.

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा के लिए क्या कांग्रेस विधायक मामन खान जिम्मेदार? सुनिए मोनू मानेसर पर दिया वो पुराना बयान, जिस पर मचा है बवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.