ETV Bharat / state

पुन्हाना विधानसभा सीट: चंद घंटों में बदला कांग्रेस का चेहरा, एजाज खान की जगह मोहमद इलियास ने भरा पर्चा - punhana congress candidate mohammad iliyas

राजनीति में आखिर समय तक क्या हो जाए शायद कोई नहीं जानता. पुन्हाना विधानसभा सीट पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जहां कांग्रेस ने चंद घंटों पहले ही एजाज खान का टिकट काट कर मोहम्मद इलियास को दे दिया.

पुन्हाना विधानसभा सीट
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Oct 4, 2019, 8:04 PM IST

नूंह: पुन्हाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस का टिकट चंद घंटे बदल गया. टिकट बदलने की चर्चा आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. ये सब बस कुछ ही घंटों में हो गया और राजनीति के पुराने खिलाड़ी पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास ने कांग्रेस आलाकमान पर दवाब बनाकर हारी बाजी जीत ली.

मोहम्मद इलियास ने नहीं छोड़ी थी टिकट की आस
निर्दलीय पर्चा दाखिल करने पहुंचे मोहम्मद इलियास और छोटे भाई पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान लघु सचिवालय पुन्हाना स्थित आरओ कार्यालय में बैठकर रणनीति बुन रहे थे. एजाज खान कांग्रेस के टिकट पर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लघु सचिवालय पुन्हाना परिसर से जा चुके थे, लेकिन पूर्व मंत्री और उनका परिवार टिकट की जुगत में गोपनीय तरीके से लगा हुआ था.

चंद घंटों में बदला कांग्रेस का चेहरा, पहले एजाज खान फिर मोहमद इलियास ने भरा पर्चा

ये भी पढ़ें- बीजेपी की टिकटॉक स्टार सोनाली ने नामांकन वापस लेने की कही बात, ये रखी शर्त

नामांकन से महज आधे घंटे पहले कांग्रेस ने बदला चेहरा
नामांकन का समय समाप्त होने से महज आधे घंटे पहले खबर आई कि एजाज खान का टिकट काटकर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को दे दिया है. जिस पुन्हाना शहर में तरह-तरह की राजनीतिक चर्चाएं चल रही थी. वहीं टिकट बदलने की चर्चा ने सब पर पानी फेर दिया. कुछ देर में ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे मोहम्मद इलियास के पिनगवां-पुन्हाना आवास पर कांग्रेस का झंडा लहराने लगा.

आखिरी समय पर मोहम्मद इलियास ने भरा पर्चा
टिकट देरी से मिलने की वजह से पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास और उनके समर्थक शाम करीब पांच बजे तक नामांकन प्रक्रिया में जुटे रहे. पुन्हाना विधानसभा में बदले कांग्रेस टिकट से अब राजनीतिक सरगर्मियां इलाके में तेजी से जोर पकड़ रही है. इस बात पर उस समय मुहर लग गई जब पूर्व मंत्री के समर्थक बड़ी संख्या में पुन्हाना शहर में जुटने लगे और लघु सचिवालय पुन्हाना में नामांकन कर रहे पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास के पास नारे लगाते हुए पहुंचे.

ये भी पढ़ें:-बीजेपी कैंडिडेट सोनाली फोगाट के TIK TOK पर हैं लाखों दिवाने, देखिए धमाकेदार वीडियो

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता आफताब अहमद ने भी खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी हाई कमान ने टिकट बदला है. जब इस बारे में पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास से बातचीत हुई तो उन्होंने हाई कमान का टिकट बदलकर देने पर आभार जताया. उन्होंने कहा कि मेरे भाई पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान का साथ देने के लिए जिंदगी भर एहसान मंद रहूंगा.

क्या है खास
पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास और एजाज खान दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की सूची में पुन्हाना से एजाज खान को टिकट दिया था. टिकट को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. आखिरकार हाई कमान ने पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास पर भरोसा जताया.

सूत्रों से मालूम हुआ है कि एजाज खान का जो टिकट बदलकर पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को दिया है. उस पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है की एजाज खान की जगह अब पार्टी का चेहरा पुन्हाना सीट से पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास होंगे.

नूंह: पुन्हाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस का टिकट चंद घंटे बदल गया. टिकट बदलने की चर्चा आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. ये सब बस कुछ ही घंटों में हो गया और राजनीति के पुराने खिलाड़ी पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास ने कांग्रेस आलाकमान पर दवाब बनाकर हारी बाजी जीत ली.

मोहम्मद इलियास ने नहीं छोड़ी थी टिकट की आस
निर्दलीय पर्चा दाखिल करने पहुंचे मोहम्मद इलियास और छोटे भाई पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान लघु सचिवालय पुन्हाना स्थित आरओ कार्यालय में बैठकर रणनीति बुन रहे थे. एजाज खान कांग्रेस के टिकट पर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लघु सचिवालय पुन्हाना परिसर से जा चुके थे, लेकिन पूर्व मंत्री और उनका परिवार टिकट की जुगत में गोपनीय तरीके से लगा हुआ था.

चंद घंटों में बदला कांग्रेस का चेहरा, पहले एजाज खान फिर मोहमद इलियास ने भरा पर्चा

ये भी पढ़ें- बीजेपी की टिकटॉक स्टार सोनाली ने नामांकन वापस लेने की कही बात, ये रखी शर्त

नामांकन से महज आधे घंटे पहले कांग्रेस ने बदला चेहरा
नामांकन का समय समाप्त होने से महज आधे घंटे पहले खबर आई कि एजाज खान का टिकट काटकर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को दे दिया है. जिस पुन्हाना शहर में तरह-तरह की राजनीतिक चर्चाएं चल रही थी. वहीं टिकट बदलने की चर्चा ने सब पर पानी फेर दिया. कुछ देर में ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे मोहम्मद इलियास के पिनगवां-पुन्हाना आवास पर कांग्रेस का झंडा लहराने लगा.

आखिरी समय पर मोहम्मद इलियास ने भरा पर्चा
टिकट देरी से मिलने की वजह से पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास और उनके समर्थक शाम करीब पांच बजे तक नामांकन प्रक्रिया में जुटे रहे. पुन्हाना विधानसभा में बदले कांग्रेस टिकट से अब राजनीतिक सरगर्मियां इलाके में तेजी से जोर पकड़ रही है. इस बात पर उस समय मुहर लग गई जब पूर्व मंत्री के समर्थक बड़ी संख्या में पुन्हाना शहर में जुटने लगे और लघु सचिवालय पुन्हाना में नामांकन कर रहे पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास के पास नारे लगाते हुए पहुंचे.

ये भी पढ़ें:-बीजेपी कैंडिडेट सोनाली फोगाट के TIK TOK पर हैं लाखों दिवाने, देखिए धमाकेदार वीडियो

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता आफताब अहमद ने भी खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी हाई कमान ने टिकट बदला है. जब इस बारे में पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास से बातचीत हुई तो उन्होंने हाई कमान का टिकट बदलकर देने पर आभार जताया. उन्होंने कहा कि मेरे भाई पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान का साथ देने के लिए जिंदगी भर एहसान मंद रहूंगा.

क्या है खास
पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास और एजाज खान दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की सूची में पुन्हाना से एजाज खान को टिकट दिया था. टिकट को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. आखिरकार हाई कमान ने पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास पर भरोसा जताया.

सूत्रों से मालूम हुआ है कि एजाज खान का जो टिकट बदलकर पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को दिया है. उस पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है की एजाज खान की जगह अब पार्टी का चेहरा पुन्हाना सीट से पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास होंगे.

Intro:संवादददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;-  चंद घंटे में बदला कांग्रेस टिकट , पहले एजाज खान फिर मोहमद इलियास ने भरा पर्चा   पुन्हाना में कांग्रेस का टिकट चंद घंटे बदल गया। टिकट बदलने की चर्चा आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। ये सब कुछ चंद घंटों में हो गया। राजनीति के पुराने खिलाडी पूर्व मंत्री मोहमद इलियास ने कांग्रेस आलाकमान पर दवाब बनाकर हारी - बाजी जीत ली। निर्दलीय पर्चा दाखिल करने पहुंचे मोहमद इलियास और छोटे भाई पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान लघु सचिवालय पुन्हाना स्थित आरओ कार्यालय में एकांत में बैठकर रणनीति बुन रहे थे। एजाज खान कांग्रेस के टिकट पर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लघु सचिवालय पुन्हाना परिसर से जा चुके थे , लेकिन पूर्व मंत्री और उनका परिवार टिकट की जुगत में गोपनीय तरीके से लगा हुआ था। नामांकन का समय समाप्त होने से महज आधे घंटे पहले खबर आई कि एजाज खान का टिकट काटकर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मोहमद इलियास को दे दिया है। जिस पुन्हाना शहर में तरह - तरह राजनैतिक चर्चाएं चल रही थी।  टिकट बदलने की चर्चा ने सब पर पानी फेर दिया। कुछ देर में ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे मोहमद इलियास के पिनगवां - पुन्हाना आवास पर कांग्रेस का झंडा लहराने लगा। टिकट देरी से मिलने की वजह से पूर्व मंत्री मोहमद इलियास और उनके समर्थक शाम करीब पांच बजे तक नामांकन प्रक्रिया में जुटे रहे। पुन्हाना विधानसभा में बदले कांग्रेस टिकट से अब राजनैतिक सरगर्मियां इलाके में तेजी से जोर पकड़ रही हैं। इस बात पर उस समय मोहर लग गई जब पूर्व मंत्री के समर्थक बड़ी संख्या में पुन्हाना शहर में जुटने लगे और लघु सचिवालय पुन्हाना में नामांकन कर रहे पूर्व मंत्री मोहमद इलियास के पास नारे लगाते हुए पहुंचे। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता आफ़ताब अहमद ने भी खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने टिकट बदला है। जब इस बारे में पूर्व मंत्री मोहमद इलियास से बातचीत हुई तो उन्होंने हाईकमान का टिकट बदलकर देने पर आभार जताया।  निर्दलीय भी नामांकन किया था। हाईकमान ने रिपोर्ट के आधार पर टिकट बदला है। उन्होंने कहा कि मेरे भाई पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान का साथ देने के लिए जिंदगी भर एहसान मंद रहूंगा। पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने कहा कि टिकट कटने के बाद भी खिलाफत में कोई बात नहीं की। लोगों की जो भीड़ हमारी दोनों भाइयों की मीटिंग में 3 अक्टूबर को आई। उसी को देखकर हाईकमान ने टिकट बदला। नायब बोले की जहां तक एजाज को मनाने की बात है , वो हमारा भाई है। उसको मनाया जायेगा। क्या है खास ;- पूर्व मंत्री मोहमद इलियास और एजाज खान दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की सूचि में पुन्हाना से एजाज खान को टिकट दिया था। टिकट को लेकर इलाके में तरह - तरह की चर्चाएं होने लगी। आख़िरकार हाईकमान ने पूर्व मंत्री मोहमद इलियास पर भरोसा जताया। अब पुन्हाना की राजनैतिक आबो - हवा पूरी बदलती दिखाई दे रही है। एक्सक्लूसिव जानकारी ;- सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि एजाज खान का जो टिकट बदलकर पूर्व मंत्री मोहमद इलियास को दिया है। उस पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है की एजाज खान की जगह अब पार्टी का चेहरा पुन्हाना सीट से पूर्व मंत्री मोहमद इलियास होंगे। लोग जो तरह - तरह के कयास टिकट बदलने को लेकर लगा रहे हैं। इस खबर के बाद सभी अटकलों पर विराम लग सकता है। बाइट;- मोहमद इलियास कांग्रेस उम्मीदवार पुन्हाना बाइट;- हबीबुर्रहमान पूर्व विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार के भाई बाइट;- एजाज खान पहले प्रत्याशी कांग्रेस संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Body:संवादददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;-  चंद घंटे में बदला कांग्रेस टिकट , पहले एजाज खान फिर मोहमद इलियास ने भरा पर्चा   पुन्हाना में कांग्रेस का टिकट चंद घंटे बदल गया। टिकट बदलने की चर्चा आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। ये सब कुछ चंद घंटों में हो गया। राजनीति के पुराने खिलाडी पूर्व मंत्री मोहमद इलियास ने कांग्रेस आलाकमान पर दवाब बनाकर हारी - बाजी जीत ली। निर्दलीय पर्चा दाखिल करने पहुंचे मोहमद इलियास और छोटे भाई पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान लघु सचिवालय पुन्हाना स्थित आरओ कार्यालय में एकांत में बैठकर रणनीति बुन रहे थे। एजाज खान कांग्रेस के टिकट पर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लघु सचिवालय पुन्हाना परिसर से जा चुके थे , लेकिन पूर्व मंत्री और उनका परिवार टिकट की जुगत में गोपनीय तरीके से लगा हुआ था। नामांकन का समय समाप्त होने से महज आधे घंटे पहले खबर आई कि एजाज खान का टिकट काटकर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मोहमद इलियास को दे दिया है। जिस पुन्हाना शहर में तरह - तरह राजनैतिक चर्चाएं चल रही थी।  टिकट बदलने की चर्चा ने सब पर पानी फेर दिया। कुछ देर में ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे मोहमद इलियास के पिनगवां - पुन्हाना आवास पर कांग्रेस का झंडा लहराने लगा। टिकट देरी से मिलने की वजह से पूर्व मंत्री मोहमद इलियास और उनके समर्थक शाम करीब पांच बजे तक नामांकन प्रक्रिया में जुटे रहे। पुन्हाना विधानसभा में बदले कांग्रेस टिकट से अब राजनैतिक सरगर्मियां इलाके में तेजी से जोर पकड़ रही हैं। इस बात पर उस समय मोहर लग गई जब पूर्व मंत्री के समर्थक बड़ी संख्या में पुन्हाना शहर में जुटने लगे और लघु सचिवालय पुन्हाना में नामांकन कर रहे पूर्व मंत्री मोहमद इलियास के पास नारे लगाते हुए पहुंचे। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता आफ़ताब अहमद ने भी खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने टिकट बदला है। जब इस बारे में पूर्व मंत्री मोहमद इलियास से बातचीत हुई तो उन्होंने हाईकमान का टिकट बदलकर देने पर आभार जताया।  निर्दलीय भी नामांकन किया था। हाईकमान ने रिपोर्ट के आधार पर टिकट बदला है। उन्होंने कहा कि मेरे भाई पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान का साथ देने के लिए जिंदगी भर एहसान मंद रहूंगा। पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने कहा कि टिकट कटने के बाद भी खिलाफत में कोई बात नहीं की। लोगों की जो भीड़ हमारी दोनों भाइयों की मीटिंग में 3 अक्टूबर को आई। उसी को देखकर हाईकमान ने टिकट बदला। नायब बोले की जहां तक एजाज को मनाने की बात है , वो हमारा भाई है। उसको मनाया जायेगा। क्या है खास ;- पूर्व मंत्री मोहमद इलियास और एजाज खान दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की सूचि में पुन्हाना से एजाज खान को टिकट दिया था। टिकट को लेकर इलाके में तरह - तरह की चर्चाएं होने लगी। आख़िरकार हाईकमान ने पूर्व मंत्री मोहमद इलियास पर भरोसा जताया। अब पुन्हाना की राजनैतिक आबो - हवा पूरी बदलती दिखाई दे रही है। एक्सक्लूसिव जानकारी ;- सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि एजाज खान का जो टिकट बदलकर पूर्व मंत्री मोहमद इलियास को दिया है। उस पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है की एजाज खान की जगह अब पार्टी का चेहरा पुन्हाना सीट से पूर्व मंत्री मोहमद इलियास होंगे। लोग जो तरह - तरह के कयास टिकट बदलने को लेकर लगा रहे हैं। इस खबर के बाद सभी अटकलों पर विराम लग सकता है। बाइट;- मोहमद इलियास कांग्रेस उम्मीदवार पुन्हाना बाइट;- हबीबुर्रहमान पूर्व विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार के भाई बाइट;- एजाज खान पहले प्रत्याशी कांग्रेस संवाददाता कासिम खान नूह मेवात Conclusion:संवादददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;-  चंद घंटे में बदला कांग्रेस टिकट , पहले एजाज खान फिर मोहमद इलियास ने भरा पर्चा   पुन्हाना में कांग्रेस का टिकट चंद घंटे बदल गया। टिकट बदलने की चर्चा आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। ये सब कुछ चंद घंटों में हो गया। राजनीति के पुराने खिलाडी पूर्व मंत्री मोहमद इलियास ने कांग्रेस आलाकमान पर दवाब बनाकर हारी - बाजी जीत ली। निर्दलीय पर्चा दाखिल करने पहुंचे मोहमद इलियास और छोटे भाई पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान लघु सचिवालय पुन्हाना स्थित आरओ कार्यालय में एकांत में बैठकर रणनीति बुन रहे थे। एजाज खान कांग्रेस के टिकट पर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लघु सचिवालय पुन्हाना परिसर से जा चुके थे , लेकिन पूर्व मंत्री और उनका परिवार टिकट की जुगत में गोपनीय तरीके से लगा हुआ था। नामांकन का समय समाप्त होने से महज आधे घंटे पहले खबर आई कि एजाज खान का टिकट काटकर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मोहमद इलियास को दे दिया है। जिस पुन्हाना शहर में तरह - तरह राजनैतिक चर्चाएं चल रही थी।  टिकट बदलने की चर्चा ने सब पर पानी फेर दिया। कुछ देर में ही निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे मोहमद इलियास के पिनगवां - पुन्हाना आवास पर कांग्रेस का झंडा लहराने लगा। टिकट देरी से मिलने की वजह से पूर्व मंत्री मोहमद इलियास और उनके समर्थक शाम करीब पांच बजे तक नामांकन प्रक्रिया में जुटे रहे। पुन्हाना विधानसभा में बदले कांग्रेस टिकट से अब राजनैतिक सरगर्मियां इलाके में तेजी से जोर पकड़ रही हैं। इस बात पर उस समय मोहर लग गई जब पूर्व मंत्री के समर्थक बड़ी संख्या में पुन्हाना शहर में जुटने लगे और लघु सचिवालय पुन्हाना में नामांकन कर रहे पूर्व मंत्री मोहमद इलियास के पास नारे लगाते हुए पहुंचे। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता आफ़ताब अहमद ने भी खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने टिकट बदला है। जब इस बारे में पूर्व मंत्री मोहमद इलियास से बातचीत हुई तो उन्होंने हाईकमान का टिकट बदलकर देने पर आभार जताया।  निर्दलीय भी नामांकन किया था। हाईकमान ने रिपोर्ट के आधार पर टिकट बदला है। उन्होंने कहा कि मेरे भाई पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान का साथ देने के लिए जिंदगी भर एहसान मंद रहूंगा। पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान ने कहा कि टिकट कटने के बाद भी खिलाफत में कोई बात नहीं की। लोगों की जो भीड़ हमारी दोनों भाइयों की मीटिंग में 3 अक्टूबर को आई। उसी को देखकर हाईकमान ने टिकट बदला। नायब बोले की जहां तक एजाज को मनाने की बात है , वो हमारा भाई है। उसको मनाया जायेगा। क्या है खास ;- पूर्व मंत्री मोहमद इलियास और एजाज खान दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की सूचि में पुन्हाना से एजाज खान को टिकट दिया था। टिकट को लेकर इलाके में तरह - तरह की चर्चाएं होने लगी। आख़िरकार हाईकमान ने पूर्व मंत्री मोहमद इलियास पर भरोसा जताया। अब पुन्हाना की राजनैतिक आबो - हवा पूरी बदलती दिखाई दे रही है। एक्सक्लूसिव जानकारी ;- सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि एजाज खान का जो टिकट बदलकर पूर्व मंत्री मोहमद इलियास को दिया है। उस पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है की एजाज खान की जगह अब पार्टी का चेहरा पुन्हाना सीट से पूर्व मंत्री मोहमद इलियास होंगे। लोग जो तरह - तरह के कयास टिकट बदलने को लेकर लगा रहे हैं। इस खबर के बाद सभी अटकलों पर विराम लग सकता है। बाइट;- मोहमद इलियास कांग्रेस उम्मीदवार पुन्हाना बाइट;- हबीबुर्रहमान पूर्व विधायक एवं कांग्रेस उम्मीदवार के भाई बाइट;- एजाज खान पहले प्रत्याशी कांग्रेस संवाददाता कासिम खान नूह मेवात 
Last Updated : Oct 4, 2019, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.