नूंह: एसडीएम ऑफिस फिरोजपुर झिरका में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ऑपरेटर पर आरोप है कि उसने कोविड-19 के दौरान नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहनों के रजिस्ट्रेशन और एनओसी इत्यादि कार्य में गड़बड़झाला कर करोड़ों रुपए की अवैध संपत्ति जुटाई है.
ये भी पढ़ें: नूंह: घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या, पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
पकड़े गए कंप्यूटर ऑपरेटर शकील को गिरोह का मुख्य सरगना बताया जा रहा है और अब इस गिरोह के बाकी लोगों की भी तलाश करनी शुरू कर दी है, जिसमें कई अन्य कर्मचारी एवं बाहरी लोग शामिल बताए जा रहे हैं. पुलिस द्वारा पकड़े गए कंप्यूटर ऑपरेटर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है और आगे की पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नूंह में पुरानी रंजिश के चलते जेसीबी से कुचलकर युवक की हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम कार्यालय नूंह में चल रहे इस गड़बड़ झाले के बारे में पिछले वर्ष दिसंबर महीने में अधिकारियों को कुछ जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने इस गोरखधंधे से जुड़े लोगों की कॉल डिटेल सहित साइबर क्राइम के माध्यम से कुंडली खंगालनी शुरू कर दी. कई महीने तक मामले पर बारीकी से छानबिन करने के बाद 18 मार्च को आउटसोर्सिंग पर लगे कंप्यूटर ऑपरेटर शकील को हिरासत में ले लिया गया है.