नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के शेखपुर गांव में डिपो होल्डर पर सीएम फ्लाइंग की टीम (CM Flying Team raid on Nuh depot holder) ने छापा मारा. इस दौरान डिपो होल्डर (depot holder in Nuh) टीम को देखकर मौके से फरार हो गया. टीम ने ताला तोड़कर स्टॉक की जांच की, जिसमें स्टॉक में अनाज कम मिला है. सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जिला कॉर्डिनेटर अंशुल सैनी, खुफिया विभाग से राजकुमार, महिपाल व खाद्य आपूर्त विभाग से उप निरीक्षक नासिर हुसैन तथा अजीज भी शामिल रहे.
सीएम फ्लाइंग टीम की सूचना पर फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. टीम को देखकर डिपो होल्डर आरिफ मौके से फरार हो गया. जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग नूंह के अधिकारियों ने ताला तोड़ कर स्टॉक चेक किया. जिसमें 106 बोरी (53 क्विंटल) अनाज, 34 बोरी (17 क्विंटल) बाजरा कम पाया गया. इस पर स्थानीय पुलिस टीम को डिपो होल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई है.
पढ़ें: हिसार में डॉक्टर के घर चोरी करने घुसे दो आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई पहचान
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जिला कॉर्डिनेटर अंशुल सैनी ने बताया कि सरकार जन हितैषी योजना चला रही है, लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारी और डिपो धारक योजनाओं को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. गरीबों का हक खाने वालों पर आगे भी निरंतर कार्रवाई होती रहेगी. इससे पहले भी नूंह के कई डिपो होल्डर पर सीएम फ्लाइंग ने कार्रवाई की है.
पढ़ें: रेवाड़ी में आरोपी ने कोर्ट में गवाह और वकील को धमकाया, वकील की शिकायत पर केस दर्ज