नूंह: आलदोका गांव नूंह में करीब एक महीने पहले चार साल के वरुण की हत्या हो गई थी. इस मामले में नूंह पुलिस अभी तक खाली हाथ है. जिससे नाराज लोगों ने नूंह एसपी वरुण सिंगला से मुलाकात की. मुलाकात के बाद एसपी वरुण सिंगला ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि करीब एक महीने पहले आलदोका गांव नूंह में चार साल के वरुण का अपहरण कर लिया गया था.
अपहरण के कुछ दिन बाद वरुण का शव पानी के कुंड में मिला था. परिजनों ने वरुण की हत्या की आशंका जताई और पुलिस से आरपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वरुण की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसके शव को पानी में चार से पांच घंटे ही हुए थे, जबकि उसका अपहरण कई दिन पहले हुआ था. नूंह पुलिस के मुताबिक मामले में कई टीमों का गठन किया गया है. कई एंगल से इस मामले की जांच चल रही है.
डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई, संदिग्ध के बारे में भी पता किया गया, वाहनों की जांच की गई, लेकिन पुलिस को बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. गौरतलब है कि नूंह जिले के आलदोका गांव में सात अप्रैल को नरेश कुमार का चार साल के बेटे वरुण का शव गांव में ही पानी के कुंड में मिला. तीन पहले वरुण का अपहण हुआ था. वहीं परिजनों ने एसपी वरूण सिंगला से अपील की है कि इस मामले में हत्यारों का पता लगाया जाए और उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए.
एसपी वरूण सिंगला ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. पुलिस पूरी इमानदारी के साथ मामले में तफ्तीश कर रही है.