नूंह: बड़कली चौक पर सीएए/ एनआरसी / एनपीए के विरोध में लगातार प्रदर्शन जारी है. इस अनिश्चितकालीन धरने-प्रदर्शन में राजस्थान से बीएसपी के विधायक वाजिब अली पहुंचे. आपको बता दें कि बड़कली चौक पर शाहीन बाग के तर्ज पर सीएए और एनआरसी के खिलाफ लोग सड़क पर जमा है.
नूंह पहुंचे बीएसपी विधायक वाजिब अली
राजस्थान से बीएसपी विधायक वाजिब अली ने विरोध कर रहे लोगों को अपना समर्थन दिया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला. विधायक वाजिब अली ने कहा कि देश के मुसलमानों ने मुल्क की खातिर अपनी जान दी है. यहां का कानून सबके लिए बराबर है और मुसलमानों ने हमेशा से कानून का पालन किया है. उन्होंने कहा कि हमने अपनी इबादत गाह को अपनी आंखों के सामने टूटते हुए देखा, लेकिन कोर्ट का फैसला आया और मुसलमानों ने खून के आंसू पीकर उस फैसले का स्वागत किया.
सीएए के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों को दिया समर्थन
वाजिब अली ने कहा कि बीजेपी देश को बांटना चाहती है. भाई को भाई से लड़ाना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कानून में बदलाव कर जनता को असल मुद्दों से भटकाने की साजिश की है. विधायक ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. युवाओं के पास रोजगार नहीं है, लेकिन बीजेपी के नेताओं को कानून में बदलाव करने और विवादित बयान देने से ही फुर्सत नहीं है.
ये भी जाने- अंबाला-अमृतसर नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, ट्रक और बस की भिड़ंत में 15 यात्री घायल
एकजुट होकर लड़ने की कामना की
वाजिब अली ने कहा कि इस सरकार के मंसूबों के खिलाफ हम सब को एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा. जब तक सरकार इस काले कानून को वापस लेने की घोषणा नहीं करती, तब तक इसी तरह देशभर में धरने प्रदर्शनों का दौर जारी रहेगा.