नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में हिंदू संगठनों द्वारा की जा रही ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर ADGP ममता सिंह ने कहा कि यात्रा की परमिशन नहीं है. प्रशासन की ओर से पहले ही साफ तौर पर कहा गया है. उन्होंने कहा कि जलाभिषेक हर सोमवार को मंदिरों में किया जाता है. स्थानीय लोग जलाभिषेक कर रहे हैं. पिछले सोमवार यानी 21 अगस्त को भी जलाभिषेक किया गया था, वहां भंडारा भी किया गया था. ममता सिंह ने बताया कि तीनों मंदिरों में जलाभिषेक और भंडारा हर सोमवार को चल रहा है.
ADGP ममता सिंह ने बताया कि 28 अगस्त को सुबह साढ़े 4 बजे से जलाभिषेक का कार्यक्रम चल रहा है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. जिले की तमाम पुलिस फोर्स और बाहर से आई पैरामिलिट्री फोर्स का डिप्लॉयमेंट किया हुआ है. जगह-जगह नाके लगाए गए हैं. चेकिंग चल रही है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे. सुरक्षा बलों की कोशिश है कि 31 जुलाई की पुनरावृत्ति ना हो.
एडीजीपी ममता सिंह ने फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को दिए गए नोटिस पर कहा कि मैं कानून व्यवस्था से संबंधित जानकारी आपको दे सकती हूं. जांच से संबंधित जानकारी पुलिस कप्तान नूंह या एसआईटी द्वारा दी जाएगी. एडीजीपी ममता सिंह ने कहा कि जलाभिषेक यात्रा में स्थानीय लोग आ रहे हैं. पिछले सोमवार को भी करीब 500 लोगों ने जलाभिषेक किया था. सुबह से ही जलाभिषेक किया जा रहा है. आज सुबह भी 200-250 लोग जलाभिषेक करके जा चुके थे.
ये भी पढ़ें- नूंह में हिंदू संगठनों ने किया जलाभिषेक, नूंह में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर हकीमुद्दीन की हार्ट अटैक से मौत
ममता सिंह ने कहा कि मेरे संज्ञान में जलाभिषेक के लिए विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार और उनके साथ कुछ साधु संत आए हैं. उनको पुलिस द्वारा ले जाया गया है. जलाभिषेक के बाद उनको उनके स्थान पर घर भेजा जाएगा. पटौदी से अगर कोई धर्मगुरु आए हैं, तो वह जलाभिषेक करके वापस जा सकते हैं. आपको बता दें कि नूंह में विश्व हिंदू परिषद ने नल्हड़ गांव स्थित नल्हरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था. जिसके चलते ब्रज मंडल यात्रा सोमवार सुबह 11 बजे से नल्हरेश्वर से शुरू की गई थी.
ब्रज मंडल यात्रा में 51 लोग तीनों मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे हैं. नल्हड शिव मंदिर के बाद झिरकेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया जा चुका है. इसके बाद फिरोजपुर झिरका से होते हुए अब जिले के सबसे बड़े गांव सिंगार में पहुंचेगी. शाम करीब-करीब 5 बजे तक अंदाजा लगाया जा रहा है कि सिंगार गांव के राधा कृष्ण मंदिर में जलाभिषेक के बाद यात्रा समाप्त हो जायेगी. जलाभिषेक समाप्त होने के बाद पुलिस सुरक्षा के बीच लोगों को वापस छोड़ा जायेगा.