ETV Bharat / state

Bounty Criminal Arrested In Nuh: नूंह में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश और उसका साथी गिरफ्तार, अवैध हथियार और कार बरामद - नूंह क्राइम न्यूज

Bounty Criminal Arrested In Nuh: वीरवार को नूंह पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

bounty criminal arrested in nuh
bounty criminal arrested in nuh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 5, 2023, 6:06 PM IST

नूंह: वीरवार को नूंह पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं. तावडू सदर थाना पुलिस ने दोनों से देसी बंदूक, देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और कार बरामद की है. तावडू सदर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर किया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध जांच शाखा की टीम गस्त के दौरान नूंह मार्ग गोल चक्कर पर मौजूद थी.

अपराध जांच शाखा अधिकारी सुभाष को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश निवासी सलीम और जाहुल अवैध हथियार सप्लाई करने का काम करते हैं. दोनों अवैध हथियार को लेकर एक कार में सीलखो पहाड़ से होते हुए राजस्थान जाएंगे. जिन्हें सीलखो मोड पर काबू किया जा सकता है. सूचना के मुताबिक सीआईए टीम ने सीलखो टी पॉइंट पर नाकाबंदी कर दी. थोड़ी देर बाद नूंह की ओर से एक कार आई. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया.

पुलिस की टीम को देखते ही कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के जवानों ने फुर्ती से कार को रोक लिया. इसके बाद कार सवार दो युवकों को काबू किया. पूछताछ पर कार सवारों ने अपनी पहचान जाहुल और सलीम के रूप में बताई. जाहुल नूंह और सलीम उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के पास से जिंदा रोंद समेत देसी बंदूक और देसी कट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें- Student Murder In Panipat: 4 दिन से लापता 8वीं के छात्र का शव गन्ने के खेत में मिला, 14 साल के बच्चे पर हत्या का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि सलीम 25 हजार रुपये का वांछित बदमाश है. जिस पर उत्तर प्रदेश के थाना बरसाना में लूट चोरी, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार समेत कई मामले दर्ज हैं. दो मामलों में वो फरार घोषित है. फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि इनके बाकी साथियों को भी तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जा सके.

नूंह: वीरवार को नूंह पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं. तावडू सदर थाना पुलिस ने दोनों से देसी बंदूक, देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और कार बरामद की है. तावडू सदर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर किया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध जांच शाखा की टीम गस्त के दौरान नूंह मार्ग गोल चक्कर पर मौजूद थी.

अपराध जांच शाखा अधिकारी सुभाष को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश निवासी सलीम और जाहुल अवैध हथियार सप्लाई करने का काम करते हैं. दोनों अवैध हथियार को लेकर एक कार में सीलखो पहाड़ से होते हुए राजस्थान जाएंगे. जिन्हें सीलखो मोड पर काबू किया जा सकता है. सूचना के मुताबिक सीआईए टीम ने सीलखो टी पॉइंट पर नाकाबंदी कर दी. थोड़ी देर बाद नूंह की ओर से एक कार आई. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया.

पुलिस की टीम को देखते ही कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के जवानों ने फुर्ती से कार को रोक लिया. इसके बाद कार सवार दो युवकों को काबू किया. पूछताछ पर कार सवारों ने अपनी पहचान जाहुल और सलीम के रूप में बताई. जाहुल नूंह और सलीम उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के पास से जिंदा रोंद समेत देसी बंदूक और देसी कट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें- Student Murder In Panipat: 4 दिन से लापता 8वीं के छात्र का शव गन्ने के खेत में मिला, 14 साल के बच्चे पर हत्या का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि सलीम 25 हजार रुपये का वांछित बदमाश है. जिस पर उत्तर प्रदेश के थाना बरसाना में लूट चोरी, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार समेत कई मामले दर्ज हैं. दो मामलों में वो फरार घोषित है. फिलहाल दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि इनके बाकी साथियों को भी तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.