नूंह: हरियाणा के नूंह जिले का एक लड़का अपनी जान से ज्यादा पक्षियों से प्रेम करता है. पक्षी भी ठीक उसी तरह से उससे प्यार करते हैं. पक्षी और इंसान की इस दोस्ती को जो भी देखता है, वह उसका कायल हो जाता है. हरियाणा के नूंह जिले के गुलालता गांव में जफर पहलवान नाम का युवक अपनी जान और अपने परिवार से ज्यादा पक्षियों को प्यार करता है. जफर पहलवान अपने घर पर पक्षियों को पालता है और उनकी सेवा करता है.
जफर पहलवान की हर भाषा समझते हैं पक्षी: परिंदे पहलवान भी जफर की हर भाषा और हर इशारे को समझते हैं. अगर एक पक्षी जफर पहलवान के ऊपर बैठ जाता है तो दूसरा पक्षी भी पीछे नहीं रहता. परिंदे एक-दूसरे ज्यादा प्यार दिखाने के लिए जफर के होंठों को चूमते हैं. इस दौरान तोता आपस में लड़ते हैं और अपनी वफादारी और प्यार का सबूत देते हैं. जफर ने अपने घर पर तोता, कोयल जैसे पालतू पक्षी पाले हुए हैं.
पक्षी और इंसान का यह अजीबोगरीब प्यार: जफर पहलवान ने बताया 'मुझे बचपन से पक्षी पालने का बड़ा शौक है. मैं बचपन से ही पक्षियों का शौकीन हूं और पक्षी पालता हूं. मैं अपनी जान और अपने परिवार से ज्यादा इन पक्षियों का ख्याल रखता हूं. पक्षी भी मुझसे बेइंतहा मोहब्बत करते हैं. हर वक्त मेरे साथ घूमते हैं, मेरे साथ सोते हैं. जैसे मैं आवाज निकालता हूं उसी तरह तोता भी बोलते हैं.'
पक्षियों के लिए घर में या घर के आस पास घोंसला बनाने की जरूरत: जफर कहते हैं 'आज के वक्त में पक्षी गायब होते जा रहे हैं. इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि जंगलों को काटकर मकान बनाए जा रहे हैं. ऐसे में पक्षी रहें तो कहां रहें. आज के समय में हमें पक्षियों को जगह देने की जरूरत है. उनके साथ प्यार से पेश आने की जरूरत है. इसके लिए घर में या घर का आसपास घोंसला बना सकते हैं. पीने के लिए पानी और खाने के लिए दाने रख सकते हैं. जब जरूरतमंदों को किसी योजना के तहत घर मिलता है तो कितनी खुशी होती है, ऐसे में अगर बेजुबानों के लिए घोंसला बना दिया जाए तो कितना पुण्य कमाया जा सकता है.'