नूंह : हरियाणा की नूंह पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 11 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ (motorcycle theft in nuh) है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद और राजस्थान के भिवाड़ी, अलवर, नौगांवा, किशनगढ़, रामगढ़ और खैरथल से बाइक की चोरी की गई है.
एवीटी स्टाफ रोजकामेव प्रभारी सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र की टीम ने सूचना के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की थी. थाना पालम विहार गुरुग्राम से 1 सितंबर को चोरी की गई मोटरसाइकिल के आरोप में चोर को नूंह सोहना रोड बडैलाकी मोड से पकड़ा गया था. जिसकी पहचान आजाद सिंह उर्फ जादी के रूप में हुई (Nuh theft case) थी. आरोपी राजस्थान के अकलीमपुर नौगांवा अलवर थाना में रहता है.
मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में गुरुग्राम थाना पालम विहार में अभियोग दर्ज है. चोरी की मोटरसाइकिल रखने के जुर्म में आरोपी आजाद सिंह उर्फ जादी के खिलाफ थाना रोजकामेव में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया गया. आरोपी को मुकदमा में गिरफ्तार कर आरोपी से गहनता से पूछताछ की (motorcycle thief arrested in nuh) गई.
यह भी पढ़ें-साइकिल से आये चोर ने दुकान के गल्ले से उड़ाए 7 लाख रुपये
आरोपी के बयान के आधार पर सोमवार को बंद पड़े भट्टे की झुग्गियों से 10 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया. इसके अतिरिक्त आरोपी के खिलाफ फरीदाबाद, गुरुग्राम व राजस्थान के भिवाड़ी, अलवर, किशनगढ़, रामगढ़, खैरथल व नौगांवा में 11 अन्य मामले मोटरसाइकिल चोरी, अपहरण, डकैती और अवैध हथियार रखने के अलग-2 थानों में मामले दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ चोरी के मामले कई थानों में दर्ज (Cases of theft in Nuh) हैं.