ETV Bharat / state

नया हिट एंड रन कानून जायज नहीं, सरकार को इसका रिव्यू करना चाहिए- भूपेंद्र हुड्डा - नूंह कांग्रेस कार्यक्रम

Bhupinder Hooda On New Hit And Run Law: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने नए हिट एंड रन कानून पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हिट एंड रन कानून पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये कानून ट्रक ड्राइवर और जनता के लिए अच्छा नहीं है. सरकार को इसपर रिव्यू करना चाहिए.

bhupinder-hooda-on-new-hit-and-run-law-congress-workers-conference-in-nuh
नया हिट एंड रन कानून जायज नहीं, सरकार को इसका रिव्यू करना चाहिए- भूपेंद्र हुड्डा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 2, 2024, 9:26 PM IST

नया हिट एंड रन कानून जायज नहीं, सरकार को इसका रिव्यू करना चाहिए.

नूंह: मंगलवार को अनाज मंडी नूंह में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है. 36 बिरादरी एकजुट है. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी, वो भी पूर्ण बहुमत के साथ. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा, 300 यूनिट तक बिजली बिल फ्री की जाएगी, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी, बुढ़ापा पेंशन 6000 हजार की जाएगी. इसके अलावा और बहुत सारी घोषणाएं हैं. जिनको जनता के हित में लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि लोकसभा तथा विधानसभा के चुनाव अगर साथ होते हैं, तो कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. जब मर्जी करा लें, साथ करा लें, अलग करा लें, अब करा लें, कल करा लें, कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. पूर्व सीएम ने कहा कि लोकसभा में जो हाल ही में बिल पास हुए हैं, इसमें तब्दीली होनी चाहिए. ये ड्राइवर के और जनता के हित में नहीं है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर वो मुख्यमंत्री बने, तो मेवात में रेल की सीटी बजेगी और यूनिवर्सिटी भी आएगी.

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. सब अपने-अपने तरीके से कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं. नए हिट एंड रन कानून पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये कानून ट्रक ड्राइवर और जनता के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ ट्रक चालक मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने मुझे अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ये कानून जायज नहीं है. सरकार को इसका रिव्यू करना चाहिए और दोबारा सोचना चाहिए.

नूंह हिंसा पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नूंह हिंसा की जांच कराई जाएगी, जो निर्दोष लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनको छोड़ा जाएगा. नूंह में हिंसा हुई थी, उसके लिए कहीं ना कहीं सरकार कसूरवार है. कानून व्यवस्था कायम रखना सरकार का काम है. सरकार अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा पाई. उन्होंने कहा कि हमने हाई कोर्ट के सिटिंग जज से पूरे मामले की जांच की मांग की थी, उसकी जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि भाईचारा मजबूत रखें, लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ होना चाहिए. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि जल्दी ही घर-घर पहुंचो अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उन लोगों के वोट बनाएंगे. जिनके पहले वोट नहीं बने हैं. घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार किया जाएगा और सरकार की पोल खोलने का काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में कोई विकास नहीं किया. केंद्र सरकार भी पूरी तरह से फेल रही है. जनता की भीड़ दिखा रही है कि आने वाला समय कांग्रेस का है. इसके अलावा सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां कोई विकास नहीं हुआ है. नूंह में साजिश के तहत हिंसा कराई गई और भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश की गई.

उन्होंने कहा कि आज भी भाईचारा मजबूत है, आगे भी रहेगा. इसको कोई नहीं बिगाड़ सकता. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा का हित चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथों में सुरक्षित है. मौजूदा सरकार के समय में अपराध, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढ़ा है. इस सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान समेत सीएलपी उपनेता और विधायक आफताब अहमद ने हिस्सा लिया. इस दौरान जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जावेद खान एडवोकेट ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

ये भी पढ़ें- ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के कारण पानीपत रिफाइनरी से सप्लाई पर असर, पेट्रोल-डीजल की हो सकती है किल्लत

ये भी पढ़ें- ट्रकों की हड़ताल जारी रही तो आम लोगों के बजट पर पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें- नया हिट एंड रन कानून: बुधवार को चक्का जाम कर सांकेतिक हड़ताल करेगी हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन

नया हिट एंड रन कानून जायज नहीं, सरकार को इसका रिव्यू करना चाहिए.

नूंह: मंगलवार को अनाज मंडी नूंह में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है. 36 बिरादरी एकजुट है. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आएगी, वो भी पूर्ण बहुमत के साथ. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा, 300 यूनिट तक बिजली बिल फ्री की जाएगी, ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी, बुढ़ापा पेंशन 6000 हजार की जाएगी. इसके अलावा और बहुत सारी घोषणाएं हैं. जिनको जनता के हित में लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि लोकसभा तथा विधानसभा के चुनाव अगर साथ होते हैं, तो कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. जब मर्जी करा लें, साथ करा लें, अलग करा लें, अब करा लें, कल करा लें, कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. पूर्व सीएम ने कहा कि लोकसभा में जो हाल ही में बिल पास हुए हैं, इसमें तब्दीली होनी चाहिए. ये ड्राइवर के और जनता के हित में नहीं है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर वो मुख्यमंत्री बने, तो मेवात में रेल की सीटी बजेगी और यूनिवर्सिटी भी आएगी.

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. सब अपने-अपने तरीके से कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं. नए हिट एंड रन कानून पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ये कानून ट्रक ड्राइवर और जनता के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ ट्रक चालक मुझसे मिलने आए थे. उन्होंने मुझे अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. ये कानून जायज नहीं है. सरकार को इसका रिव्यू करना चाहिए और दोबारा सोचना चाहिए.

नूंह हिंसा पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नूंह हिंसा की जांच कराई जाएगी, जो निर्दोष लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उनको छोड़ा जाएगा. नूंह में हिंसा हुई थी, उसके लिए कहीं ना कहीं सरकार कसूरवार है. कानून व्यवस्था कायम रखना सरकार का काम है. सरकार अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा पाई. उन्होंने कहा कि हमने हाई कोर्ट के सिटिंग जज से पूरे मामले की जांच की मांग की थी, उसकी जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि भाईचारा मजबूत रखें, लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ होना चाहिए. इसके अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि जल्दी ही घर-घर पहुंचो अभियान शुरू किया जाएगा. इस अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उन लोगों के वोट बनाएंगे. जिनके पहले वोट नहीं बने हैं. घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार किया जाएगा और सरकार की पोल खोलने का काम किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रदेश में कोई विकास नहीं किया. केंद्र सरकार भी पूरी तरह से फेल रही है. जनता की भीड़ दिखा रही है कि आने वाला समय कांग्रेस का है. इसके अलावा सीएलपी उपनेता आफताब अहमद ने भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां कोई विकास नहीं हुआ है. नूंह में साजिश के तहत हिंसा कराई गई और भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश की गई.

उन्होंने कहा कि आज भी भाईचारा मजबूत है, आगे भी रहेगा. इसको कोई नहीं बिगाड़ सकता. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा का हित चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथों में सुरक्षित है. मौजूदा सरकार के समय में अपराध, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार बढ़ा है. इस सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान समेत सीएलपी उपनेता और विधायक आफताब अहमद ने हिस्सा लिया. इस दौरान जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जावेद खान एडवोकेट ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

ये भी पढ़ें- ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के कारण पानीपत रिफाइनरी से सप्लाई पर असर, पेट्रोल-डीजल की हो सकती है किल्लत

ये भी पढ़ें- ट्रकों की हड़ताल जारी रही तो आम लोगों के बजट पर पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें- नया हिट एंड रन कानून: बुधवार को चक्का जाम कर सांकेतिक हड़ताल करेगी हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.