नूंह: गुरुग्राम के सोहना में 3 दिन से लापता आमिर नाम के युवक का शव मिला है. मृतक आमिर नूंह के नई गांव का रहने वाला था. फिलहाल परिजनों ने आमिर के शरीर को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है. परिजनों के मुताबिक नूंह जिले के नई गांव का आमिर अपने परिवार के साथ कई सालों से फरीदाबाद में रहता था. आमिर फरीदाबाद में ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था.
परिवार वालों ने बताया कि आमिर 19 अगस्त को घर से ऑटो लेकर निकला था लेकिन शाम को घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू की. आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि वो ऑटो में सवारियों को बैठाकर पाली सोहना की तरफ गया था. आमिर को हर तरह से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया.
अचानक 21 अगस्त को सुबह अस्पताल से सूचना मिली कि यहां एक डेड बॉडी है. जिसकी आप पहचान कर सकते हो. परिजन अस्पताल पहुंचा और डेड बॉडी को देखा तो वो आमिर की निकली. परिजनों का दावा है कि आमिर की हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक आमिर के परिजनों ने सरकार से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की तलाश कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
मृतक आमिर के परिजनों ने बताया कि आमिर के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. जिनके सिर से बाप का साया हमेशा के लिए उठ गया. उनके गुजारे के लिए सरकार आर्थिक मदद करे ताकि उनका पालन पोषण हो सके. जांच अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की वजहों का पता चल पाएगा, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.