ETV Bharat / state

Nuh Crime News: सोहना में मिला नूंह से लापता युवक का शव, ऑटो चालक था मृतक आमिर - सोहना में मुस्लिम युवक की हत्या

नूंह के आमिर नाम के युवक का शव गुरुग्राम के सोहना में मिला है. आमिर ऑटो चालक था. वो सवारी को लेकर सोहना गया था लेकिन वापस नहीं लौटा. तीन दिन से वो लापता था.

auto driver murder in nuh
auto driver murder in nuh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 22, 2023, 7:50 PM IST

नूंह: गुरुग्राम के सोहना में 3 दिन से लापता आमिर नाम के युवक का शव मिला है. मृतक आमिर नूंह के नई गांव का रहने वाला था. फिलहाल परिजनों ने आमिर के शरीर को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है. परिजनों के मुताबिक नूंह जिले के नई गांव का आमिर अपने परिवार के साथ कई सालों से फरीदाबाद में रहता था. आमिर फरीदाबाद में ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था.

ये भी पढ़ें- Nuh Crime News: नूंह में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई जिलों में चोरी और हत्या के मामले दर्ज

परिवार वालों ने बताया कि आमिर 19 अगस्त को घर से ऑटो लेकर निकला था लेकिन शाम को घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू की. आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि वो ऑटो में सवारियों को बैठाकर पाली सोहना की तरफ गया था. आमिर को हर तरह से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया.

अचानक 21 अगस्त को सुबह अस्पताल से सूचना मिली कि यहां एक डेड बॉडी है. जिसकी आप पहचान कर सकते हो. परिजन अस्पताल पहुंचा और डेड बॉडी को देखा तो वो आमिर की निकली. परिजनों का दावा है कि आमिर की हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक आमिर के परिजनों ने सरकार से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की तलाश कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: फरीदाबाद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 15 अगस्त को दिया था वारदात को अंजाम

मृतक आमिर के परिजनों ने बताया कि आमिर के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. जिनके सिर से बाप का साया हमेशा के लिए उठ गया. उनके गुजारे के लिए सरकार आर्थिक मदद करे ताकि उनका पालन पोषण हो सके. जांच अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की वजहों का पता चल पाएगा, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

नूंह: गुरुग्राम के सोहना में 3 दिन से लापता आमिर नाम के युवक का शव मिला है. मृतक आमिर नूंह के नई गांव का रहने वाला था. फिलहाल परिजनों ने आमिर के शरीर को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है. परिजनों के मुताबिक नूंह जिले के नई गांव का आमिर अपने परिवार के साथ कई सालों से फरीदाबाद में रहता था. आमिर फरीदाबाद में ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था.

ये भी पढ़ें- Nuh Crime News: नूंह में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई जिलों में चोरी और हत्या के मामले दर्ज

परिवार वालों ने बताया कि आमिर 19 अगस्त को घर से ऑटो लेकर निकला था लेकिन शाम को घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू की. आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि वो ऑटो में सवारियों को बैठाकर पाली सोहना की तरफ गया था. आमिर को हर तरह से ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लग पाया.

अचानक 21 अगस्त को सुबह अस्पताल से सूचना मिली कि यहां एक डेड बॉडी है. जिसकी आप पहचान कर सकते हो. परिजन अस्पताल पहुंचा और डेड बॉडी को देखा तो वो आमिर की निकली. परिजनों का दावा है कि आमिर की हत्या की गई है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक आमिर के परिजनों ने सरकार से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की तलाश कर जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Faridabad Crime News: फरीदाबाद में हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 15 अगस्त को दिया था वारदात को अंजाम

मृतक आमिर के परिजनों ने बताया कि आमिर के छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. जिनके सिर से बाप का साया हमेशा के लिए उठ गया. उनके गुजारे के लिए सरकार आर्थिक मदद करे ताकि उनका पालन पोषण हो सके. जांच अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत की वजहों का पता चल पाएगा, जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.