ETV Bharat / state

नूंहः शादी में कन्यादान करने गए पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला - नूंह पूर्व सरपंच पर हमला

नूंह के गांव रानिका में गांव के पूर्व सरपंच ईसा पर शादी में कन्यादान करने के दौरान एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला किया. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

attack on former sarpanch nuh
attack on former sarpanch nuh
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 7:37 PM IST

नूंह: गांव रानिका में गांव के पूर्व सरपंच ईसा पर एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत रही की आरोपी को समय रहते देख लिया जिसके कारण पूर्व सरपंच ईसा की गर्दन जानलेवा हमले में चाकू से बच गई.

रानिका गांव के पूर्व सरपंच ईसा ने बताया कि वर्ष 2013 में उनके परिवार में अताउल्ला नाम के एक व्यक्ति का मर्डर हुआ था. जिसका पौने दो करोड़ की रकम के साथ उजीना गांव में फैसला भी हो गया. उसी रंजिश को रखते हुये आरोपी शमीम ने पूर्व सरपंच ईसा को शादी में कन्यादान करने के बहाने बुलाया.

गांव रानिका में गांव के पूर्व सरपंच ईसा पर एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक से पहले भारत को बड़ा झटका, डोप टेस्ट में फेल हुए बॉक्सर सुमित सांगवान

कन्यादान करने के बाद जब पूर्व सरपंच ईसा कुर्सी पर बैठे हुए थे तो शमीम ने षड्यंत्र रचकर ईसा के ऊपर छुरे से जानलेवा हमला करने की कोशिश की लेकिन गनीमत ये रही कि लोगों ने उसे देख लिया और पूर्व सरपंच की गर्दन कटने से बच गई.

इसके अगले दिन गांव मालब में एक महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के दर्जन भर गांव के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. पंचायत ने जब गर्दन पर हमला करने वाले पक्ष को बुलाने की कोशिश की तो उन्होंने पंचायत में आने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद पंचायत ने फैसला लिया कि इस मामले को लेकर पहले तो पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

उसके बाद आरोपी पक्ष का हुक्का पानी बंद कर गांव से बाहर किया जाएगा. जब इस संबंध में आकेड़़ा चौकी इंचार्ज एएसआई बलवंत सिंह से बात हुई उन्होंने कहा कि शिकायत मिल चुकी है. मौके पर पहुंचकर इसकी तफ्तीश की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने नागरिकता संशोधन बिल पर जताई खुशी, 11 साल से रहे हैं फरीदाबाद में

नूंह: गांव रानिका में गांव के पूर्व सरपंच ईसा पर एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. गनीमत रही की आरोपी को समय रहते देख लिया जिसके कारण पूर्व सरपंच ईसा की गर्दन जानलेवा हमले में चाकू से बच गई.

रानिका गांव के पूर्व सरपंच ईसा ने बताया कि वर्ष 2013 में उनके परिवार में अताउल्ला नाम के एक व्यक्ति का मर्डर हुआ था. जिसका पौने दो करोड़ की रकम के साथ उजीना गांव में फैसला भी हो गया. उसी रंजिश को रखते हुये आरोपी शमीम ने पूर्व सरपंच ईसा को शादी में कन्यादान करने के बहाने बुलाया.

गांव रानिका में गांव के पूर्व सरपंच ईसा पर एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:टोक्यो ओलंपिक से पहले भारत को बड़ा झटका, डोप टेस्ट में फेल हुए बॉक्सर सुमित सांगवान

कन्यादान करने के बाद जब पूर्व सरपंच ईसा कुर्सी पर बैठे हुए थे तो शमीम ने षड्यंत्र रचकर ईसा के ऊपर छुरे से जानलेवा हमला करने की कोशिश की लेकिन गनीमत ये रही कि लोगों ने उसे देख लिया और पूर्व सरपंच की गर्दन कटने से बच गई.

इसके अगले दिन गांव मालब में एक महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के दर्जन भर गांव के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. पंचायत ने जब गर्दन पर हमला करने वाले पक्ष को बुलाने की कोशिश की तो उन्होंने पंचायत में आने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद पंचायत ने फैसला लिया कि इस मामले को लेकर पहले तो पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.

उसके बाद आरोपी पक्ष का हुक्का पानी बंद कर गांव से बाहर किया जाएगा. जब इस संबंध में आकेड़़ा चौकी इंचार्ज एएसआई बलवंत सिंह से बात हुई उन्होंने कहा कि शिकायत मिल चुकी है. मौके पर पहुंचकर इसकी तफ्तीश की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से आए शरणार्थियों ने नागरिकता संशोधन बिल पर जताई खुशी, 11 साल से रहे हैं फरीदाबाद में

Intro:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- शादी में कन्यादान करने गए पूर्व सरपंच पर किया एक युवक ने जानलेवा हमला

नूंह खंण्ड के गांव रानिका मे करीब 7 साल पहले हुये मर्डर की रन्जिस के चलते एक युवक ने शादी में कन्या दान करने गए आरोपी पक्ष के पूर्व सरपंच ईसा पर छुरा से जान लेवा हमला कर दिया , गनीमत रही की आरोपी को समय रह्ते देख लिया जिसके कारण पूर्व सरपंच ईसा की गर्दन जानलेवा हमले मे छुरा से बच गई। अगले दिन मामले को लेकर बंडा मालब गांव में एक महा पंचायत हुई, जिसमे आस पास के लोगों ने भाग लिया, लेकिन हमला करने वाला पक्ष पंचायत में नही पहूंचा ।
रानीका गांव के पूर्व सरपंच ईसा ने बताया की वर्ष 2013 में उनके परिवार पर अताउल्ला नाम के एक व्यक्ति का मर्डर हुआ था। जिसका पौने दो करोड़ की रकम के साथ उजीना गांव में फैसला भी हो गया। उसी रन्जिस को रखते हुये आरोपी शमीम ने पूर्व सरपंच ईशा को शादी में कन्यादान करने के बहाने बुलाया। कन्यादान करने के बाद जब पूर्व सरपंच ईशा कुर्सी पर बैठे हुए थे तो शमीम ने षड्यंत्र रच कर ईशा के ऊपर छुरा से जानलेवा हमला करने की कोशिश की लेकिन गनीमत यह रही कि लोगों ने उसे देख लिया और ईसा पूर्व सरपंच की गर्दन कटने से बच गई इसके अगले दिन गांव मालब में एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के दर्जन भर गांव के गणमान्य लोगों ने भाग लिया पंचायत ने जब गर्दन पर हमला करने वाले पक्ष को बुलाने की कोशिश की तो उन्होंने पंचायत में आने से साफ इनकार कर दिया जिसके बाद पंचायत ने फैसला लिया कि आप इस मामले को लेकर पहले तो पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा उसके बाद आरोपी पक्ष का हुक्का पानी बंद कर गांव से बाहर किया जाएगा। पंचायत में मालब, रानीका, छावा, निजामपुर,दिहाना,बीरसिका, आकेडा, मुरादाबास, मेवली सहित दर्जन भर गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। पंचायत सदर रे चौधरी सपात मेवली, रूबड एक्स सरपंच निजामपुर ,फराहीम दिहाना, मजीद एक्स सरपंच दिहाना, जमील एक्स सरपंच निजामपुर , जनना पंच आकेडा, मियांजी रमजान बड़ा मदरसा मालब, हाजी इशक बुराका, रुकू रानीका, मुस्ताक रानीका,साैहराब एक्स सरपंच मालब, अजीत सरपंच छावा निजामपुर, फारूक बुराका, फत्तू बुराका, बसीर पंच मालब आदि लोग मौजूद रहेl

जब इस संबंध में आकेडा चौकी इंचार्ज एएसआई बलवंत सिंह से बात हुई उन्होंने कहा है शिकायत मिल चुकी है मौके पर पहुंचकर इसकी तफ्तीश की जाएगी जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा

बाइट ;- ईशा पूर्व सरपंच रानिका पीड़ित
बाइट ;- जाकिर हुसैन मालाब
बाइट ;- मजीद पूर्व सरपंच दिहाना
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।

Body:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- शादी में कन्यादान करने गए पूर्व सरपंच पर किया एक युवक ने जानलेवा हमला

नूंह खंण्ड के गांव रानिका मे करीब 7 साल पहले हुये मर्डर की रन्जिस के चलते एक युवक ने शादी में कन्या दान करने गए आरोपी पक्ष के पूर्व सरपंच ईसा पर छुरा से जान लेवा हमला कर दिया , गनीमत रही की आरोपी को समय रह्ते देख लिया जिसके कारण पूर्व सरपंच ईसा की गर्दन जानलेवा हमले मे छुरा से बच गई। अगले दिन मामले को लेकर बंडा मालब गांव में एक महा पंचायत हुई, जिसमे आस पास के लोगों ने भाग लिया, लेकिन हमला करने वाला पक्ष पंचायत में नही पहूंचा ।
रानीका गांव के पूर्व सरपंच ईसा ने बताया की वर्ष 2013 में उनके परिवार पर अताउल्ला नाम के एक व्यक्ति का मर्डर हुआ था। जिसका पौने दो करोड़ की रकम के साथ उजीना गांव में फैसला भी हो गया। उसी रन्जिस को रखते हुये आरोपी शमीम ने पूर्व सरपंच ईशा को शादी में कन्यादान करने के बहाने बुलाया। कन्यादान करने के बाद जब पूर्व सरपंच ईशा कुर्सी पर बैठे हुए थे तो शमीम ने षड्यंत्र रच कर ईशा के ऊपर छुरा से जानलेवा हमला करने की कोशिश की लेकिन गनीमत यह रही कि लोगों ने उसे देख लिया और ईसा पूर्व सरपंच की गर्दन कटने से बच गई इसके अगले दिन गांव मालब में एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के दर्जन भर गांव के गणमान्य लोगों ने भाग लिया पंचायत ने जब गर्दन पर हमला करने वाले पक्ष को बुलाने की कोशिश की तो उन्होंने पंचायत में आने से साफ इनकार कर दिया जिसके बाद पंचायत ने फैसला लिया कि आप इस मामले को लेकर पहले तो पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा उसके बाद आरोपी पक्ष का हुक्का पानी बंद कर गांव से बाहर किया जाएगा। पंचायत में मालब, रानीका, छावा, निजामपुर,दिहाना,बीरसिका, आकेडा, मुरादाबास, मेवली सहित दर्जन भर गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। पंचायत सदर रे चौधरी सपात मेवली, रूबड एक्स सरपंच निजामपुर ,फराहीम दिहाना, मजीद एक्स सरपंच दिहाना, जमील एक्स सरपंच निजामपुर , जनना पंच आकेडा, मियांजी रमजान बड़ा मदरसा मालब, हाजी इशक बुराका, रुकू रानीका, मुस्ताक रानीका,साैहराब एक्स सरपंच मालब, अजीत सरपंच छावा निजामपुर, फारूक बुराका, फत्तू बुराका, बसीर पंच मालब आदि लोग मौजूद रहेl

जब इस संबंध में आकेडा चौकी इंचार्ज एएसआई बलवंत सिंह से बात हुई उन्होंने कहा है शिकायत मिल चुकी है मौके पर पहुंचकर इसकी तफ्तीश की जाएगी जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा

बाइट ;- ईशा पूर्व सरपंच रानिका पीड़ित
बाइट ;- जाकिर हुसैन मालाब
बाइट ;- मजीद पूर्व सरपंच दिहाना
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।

Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात।

स्टोरी ;- शादी में कन्यादान करने गए पूर्व सरपंच पर किया एक युवक ने जानलेवा हमला

नूंह खंण्ड के गांव रानिका मे करीब 7 साल पहले हुये मर्डर की रन्जिस के चलते एक युवक ने शादी में कन्या दान करने गए आरोपी पक्ष के पूर्व सरपंच ईसा पर छुरा से जान लेवा हमला कर दिया , गनीमत रही की आरोपी को समय रह्ते देख लिया जिसके कारण पूर्व सरपंच ईसा की गर्दन जानलेवा हमले मे छुरा से बच गई। अगले दिन मामले को लेकर बंडा मालब गांव में एक महा पंचायत हुई, जिसमे आस पास के लोगों ने भाग लिया, लेकिन हमला करने वाला पक्ष पंचायत में नही पहूंचा ।
रानीका गांव के पूर्व सरपंच ईसा ने बताया की वर्ष 2013 में उनके परिवार पर अताउल्ला नाम के एक व्यक्ति का मर्डर हुआ था। जिसका पौने दो करोड़ की रकम के साथ उजीना गांव में फैसला भी हो गया। उसी रन्जिस को रखते हुये आरोपी शमीम ने पूर्व सरपंच ईशा को शादी में कन्यादान करने के बहाने बुलाया। कन्यादान करने के बाद जब पूर्व सरपंच ईशा कुर्सी पर बैठे हुए थे तो शमीम ने षड्यंत्र रच कर ईशा के ऊपर छुरा से जानलेवा हमला करने की कोशिश की लेकिन गनीमत यह रही कि लोगों ने उसे देख लिया और ईसा पूर्व सरपंच की गर्दन कटने से बच गई इसके अगले दिन गांव मालब में एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के दर्जन भर गांव के गणमान्य लोगों ने भाग लिया पंचायत ने जब गर्दन पर हमला करने वाले पक्ष को बुलाने की कोशिश की तो उन्होंने पंचायत में आने से साफ इनकार कर दिया जिसके बाद पंचायत ने फैसला लिया कि आप इस मामले को लेकर पहले तो पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा उसके बाद आरोपी पक्ष का हुक्का पानी बंद कर गांव से बाहर किया जाएगा। पंचायत में मालब, रानीका, छावा, निजामपुर,दिहाना,बीरसिका, आकेडा, मुरादाबास, मेवली सहित दर्जन भर गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। पंचायत सदर रे चौधरी सपात मेवली, रूबड एक्स सरपंच निजामपुर ,फराहीम दिहाना, मजीद एक्स सरपंच दिहाना, जमील एक्स सरपंच निजामपुर , जनना पंच आकेडा, मियांजी रमजान बड़ा मदरसा मालब, हाजी इशक बुराका, रुकू रानीका, मुस्ताक रानीका,साैहराब एक्स सरपंच मालब, अजीत सरपंच छावा निजामपुर, फारूक बुराका, फत्तू बुराका, बसीर पंच मालब आदि लोग मौजूद रहेl

जब इस संबंध में आकेडा चौकी इंचार्ज एएसआई बलवंत सिंह से बात हुई उन्होंने कहा है शिकायत मिल चुकी है मौके पर पहुंचकर इसकी तफ्तीश की जाएगी जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा

बाइट ;- ईशा पूर्व सरपंच रानिका पीड़ित
बाइट ;- जाकिर हुसैन मालाब
बाइट ;- मजीद पूर्व सरपंच दिहाना
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.